दीवान साहेब सजाए, स्वच्छता का संदेश देते हुए सडक़ें भी की साफ
इंदौर। सिख समाज (Sikh Society) के दसवें गुरु गोविंदसिंह (Tenth Guru Govind Singh) के प्रकाश पर्व पर आज सुबह साढ़े चार बजे से पूरा शहर जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयघोष के साथ न केवल गुंजायमान था, बल्कि हाथों में मंजीरे और मुंह में प्रभु का नाम लिए सिख समाज के कीर्तनकार (kirtankar) कीर्तन करते चल रहे थे। प्रभातफेरी (morning walk) में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। गुरुद्वारा इमली साहिब खालसा कालेज राजमोहल्ला पर कीर्तन दीवान भी सजाया गया। पूरी प्रभातफेरी में बड़ी संख्या में समाजजनों के साथ संगत ने भाग लिया। स्वच्छता का संदेश देते हुए पूरे मार्ग पर झाडू लगाकर इंदौरी होने का परिचय भी दिया गया।
श्री गुरुसिंह सभा के तत्वावधान में आज सुबह अलग-अलग गुरुद्वारों से प्रभातफेरी निकाली गई। भारी तादाद में प्रभातफेरी में शामिल हुए समाजजन गुरु महिमा का गुणगान करते हुए गुरुद्वारा इमली साहिब पहुंचे। प्रभातफेरी में अलग-अलग ग्रुप के माध्यम से कीर्तनों की प्रस्तुति दी जा रही थी, वहीं महिलाएं विशेष वेशभूषा में नजर आ रही थीं। निशान साहिब के स्वागत के लिए विशेष मंच तैयार किए गए थे। अलग-अलग संगठनों ने अपने मंच से निशान साहिब का स्वागत किया व समाजजनों के लिए पोहे, दूध, पिन्नी प्रचार का वितरण किया। अध्यक्ष हरपालसिंह भाटिया ने बताया कि कल सुबह गुरुद्वारा तोपखाना साहिब में विशेष दीवान सजाया जाएगा व शाम को गुरुमत दीवान राजमोहल्ला स्थित खालसा कालेज में दीवान सजेगा। सोमवार को आयोजित होने वाले लंगर के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हंै। मुख्य दीवान राजमोहल्ला के आयोजन के बाद अमृत संचार किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved