इंदौर। एक चौंकाने (startling) वाला घटनाक्रम (events) सामने आया, जिसमें इंदौर (Indore) में पदस्थ रहे एसडीएम (SDM) और वर्तमान में झाबुआ में डिप्टी कलेक्टर (deputy collector) सुनील कुमार झा (Deputy Collector Sunil Kumar Jha) कन्या आश्रम में घुसकर नाबालिग आदिवासी लड़कियों (tribal girls) के साथ अश्लीलता करते पकड़ाए। इन लड़कियों ने ही अपने साथ हुई हरकत के चलते एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने पाक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर झा को गिरफ्तार भी कर लिया, वहीं संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने उन्हें निलंबित भी कर दिया।
इस तरह के विवादों में सुनील झा पूर्व में भी फंस चुके हैं, जब इंदौर में एसडीएम के रूप में पदस्थ थे तब एक महिला बीएलओ के साथ भी बदतमीजी और अपशब्द कहे थे और थोड़ी देर अपने पास बैठकर चले जाने की बात करते हुए पर्सनल नम्बर भी देने के प्रयास उक्त महिला बीएलओ को किए, जिसकी शिकायत कलेक्टर से करने पर उन्हें एसडीएम क्षेत्र से हटाकर अन्य शाखाओं में पदस्थ किया था। इतना ही नहीं कुछ समय पूर्व उन पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप भी लगे।
वहीं पूर्व कलेक्टर मनीष सिंह ने भी भरी बैठक में उनकी ढिलीढाली कार्यप्रणाली पर फटकार लगाई थी। इतना ही नहीं, उनके बेटे दीपक पर भी कनाडिय़ा थाने पर कुछ समय पूर्व छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज किया गया था। सुनील झा पर गंभीर आरोप इस बार झाबुआ पदस्थी के दौरान अभी लगे और उनके खिलाफ थाना कोतवाली में पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हुए। झा पर आरोप है कि उन्होंने 9 जुलाई को नवीन अजजा कन्या आश्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया और अधीक्षिका को रूम से बाहर रहने को कहा। कन्या आश्रम में नाबालिग आदिवासी तीन लड़कियों के साथ उन्होंने अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी।
इंदौर में महिला बीएलओ के साथ भी कर चुके हैं हरकत
इन लड़कियों की उम्र 11 से 13 साल की ही है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में इन लड़कियों ने एसडीएम सुनील झा पर आरोप लगाए कि उन्होंने कमर में हाथ डालने, बालों को सुंघकर पूछने और सिर पर किस करने के साथ यह भी पूछा कि तुम्हारा पीरियड कब आता है और कौन-सा पैड इस्तेमाल करती हो। एक लडक़ी को जोर से गले लगाया और उसका गाल भी खींचा। इस तरह की अश्लील हरकतें इन लड़कियों के साथ सुनील झा ने की, जिस पर एफआईआर दर्ज होने के साथ ही उसकी गिरफ्तारी भी हो गई। वहीं इस अशोभनीय घटनाक्रम के चलते संभागायुक्त ने कल रात सुनील झा को निलंबित करते हुए मुख्यालय कलेक्ट्रेट बुरहानपुर में अटैच करने के आदेश भी निकाल दिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved