• img-fluid

    इंदौर पूजा हत्याकांड: पुलिस अधिकारी ने ही की थी अपने गर्भवती पत्‍नी की हत्‍या, दिया था दो भाईयों ने साथ

  • April 27, 2021

    इंदौर। इंदौर पुलिस(Indore Police) ने पूजा हत्याकांड (Pooja Murder Case)का खुलासा कर दिया है. गर्भवती पूजा (Pregnant Pooja) का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका पुलिस अफसर पति (Police officer husband) और दो देवर निकले. पूजा का पति 34वीं बटालियन कंपनी का कमांडर(Husband Commander of the 34th Battalion Company) है. जबकि उसका एक देवर पुलिस का जवान है, जिसकी तैनाती छिंदवाड़ा में है. महिला के पति ने अपने दो छोटे भाईयों के साथ मिलकर अपनी पत्नी का कत्ल(Murder) किया था. हालांकि वो खुद पहले बेकसूर बताता रहा. लेकिन बाद में सारा मामला खुल गया.
    ये सनसनीखेज मर्डर इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में हुआ था. जहां कमला नेहरू कॉलोनी के रामदुलारी अपार्टमेंट में बीते शनिवार को पूजा उर्फ जान्हवी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पहले पूजा के एक देवर का नाम आया था. जबकि पूजा का पति खुद को बेगुनाह बता रहा था. थाना प्रभारी के अनुसार मृतका आरोपी पुलिस अफसर की दूसरी पत्नी थी. इसी बात को लेकर आए दिन उनके घर में विवाद होता था.



    कोरोना काल के बीच पुलिस विभाग में सनसनी मचा देने वाले इस हत्याकांड की जांच मल्हारगंज पुलिस कर रही थी. यह मामला किसी हाई प्रोफ़ाइल मामले से कम नहीं था. लिहाजा, पुलिस ने पहले ही शक के आधार पर मृतका के दोनों देवरों को अपनी गिरफ्त में लिया था. जबकि पूजा का पति जितेंद्र अस्के खुद को बेकसूर बता रहा था. लेकिन पुलिस की जांच जारी थी. पुलिस ने जब मृतका के देवरों से सख्ती के साथ पूछताछ की तो मामला पानी की तरह साफ हो गया. पुलिस को पता चला कि हत्या की साजिश पूजा के पति के सामने ही रची गई थी. उसे इस हत्याकांड की पूरी जानकारी थी.
    34वीं बटालियन में कंपनी कमांडर के पद पर पदस्थ जितेंद्र अस्के ने दो शादी की थी. उसकी पहली शादी धार निवासी अन्नू के साथ हुई थी. जिसके बच्चे भी हैं. वहीं उसने इंदौर में दूसरी शादी पूजा उर्फ जाह्नवी के संग की थी. पूजा को जब इस बात की जानकारी लगी कि उसके पति जितेंद्र पहले से ही शादीशुदा है. तब उसने धार में रह रही पहली पत्‍नी अन्‍नू को सीधे फोन लगाया और फोन पर दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई,
    इसके बाद पहली पत्नी अन्नू ने जितेंद्र को बच्चों सहित आत्महत्या की धमकी दे डाली. परेशान होकर बदहवास हालत में जितेंद धार पहुंचा. जहां पहले से ही जितेंद्र का भाई राहुल मौजूद था जो कि छिंदवाड़ा में आरक्षक के पद पर तैनात है. इसके अलावा उनकी मौसी का लड़का नवीन भी वहां मौजूद था. इसी दौरान उन तीनों मिलकर पूजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
    इसके बाद दोनों देवर राहुल और नवीन इंदौर पहुंचे और उन्होंने बीते शनिवार को 8 माह की गर्वभती पूजा उर्फ जाह्नवी की गला दबाकर हत्या कर दी. पूजा की हत्या के बाद उसके परिजनों ने उसके पति जितेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए. पुलिस ने राहुल और नवीन को गिरफ्तार किया. जबकि जितेंद्र पुलिस को बरगलाता रहा कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता. लेकिन पूछताछ में राहुल और नवीन ने उसकी पोल खोल दी. और इस तरह से कत्ल का ये मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस ने जितेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है. जितेंद्र और उसके भाई राहुल के बारे में पुलिस मुख्यालय को भी जानकारी भेजी गई है.

    Share:

    Vivo V21 5G स्‍मार्टफोन भारत में 29 अप्रैल को देगा दस्‍तक, मिलेंगे कई आकर्षक फीचर्स

    Tue Apr 27 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Vivo अपने लेटेस्‍ट व दमदार Vivo V21 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्‍च करने के लिए तैयार है कंपनी ने इस लांचिग तारीख तय कर दी है। Vivo V21 5G फोन भारत में 29 अप्रैल को पेश किया जाएगा । इससे पहले Vivo ने केवल इतना बताया था कि Vivo V21 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved