• img-fluid

    INDORE : ड्यूटी पर स्टेशन जा रहे रेल कर्मचारी से पुलिस वालों ने की मारपीट

  • April 27, 2021

     


    कलेक्टर कार्यालय के सामने की घटना, परिचय पत्र बताने पर भी नहीं माने
    इंदौर। कल ड्यूटी पर रेलवे स्टेशन (railway station) आ रहे आईआरसीटीसी ( IRCTC) के एक कर्मचारी की पुलिस वालों ने चैकिंग (Chanking)  के नाम पर पिटाई कर दी। कर्मचारी ने अपना आईडी कार्ड भी दिखाया, लेकिन पुलिसवाले नहीं माने और उनके साथ दुव्र्यवहार भी किया गया। हालांकि वहां मौजूद एक पुलिसवाले ने उन्हें जाने के लिए कहा, लेकिन फिर भी पुलिसकर्मी उनसे अभद्रता करते रहे।


    इंदौर रेलवे स्टेशन (railway station) पर आईआरसीटीसी ( IRCTC)  के ऑफिस में कार्यरत राहुल होलकर कल अपने निवास से रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय जा रहे थे, तभी कलेक्टे्रट तिराहे पर लगे चैकिंग पाइंट पर उन्हें रोका गया और पूछा कि कहां जा रहे हो तो उन्होंने कहा कि मैं ड्यूटी पर जा रहा हूं। पुलिसवालों ने उनकी कार पर डंडे मारते हुए उन्हें बाहर निकाला और कहा कि जब सब आफिस बंद है तो तुम कहां जा रहे हो। इस पर राहुल ने यह भी कहा कि रेलवे विभाग खुला हुआ है। पुलिसकर्मियों ने उनके पैरों में डंडे मारे। राहुल ने आईडी कार्ड भी बताया। इस पर कुछ पुलिसकर्मियों ने कहा कि वे जाएं, लेकिन एक-दो पुलिसकर्मी नहीं माने और उनकी पिटाई कर दी। राहुल इसका विरोध करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने का कहते रहे, लेकिन उन्हें अधिकारियों से नहीं मिलने दिया गया। मामले की शिकायत रेलवे के अधिकारियों को की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों का यह व्यवहार गलत है, जबकि मैं सरकारी कर्मचारी हूं और अपना काम करने जा रहा था।

    Share:

    जैन मुनि निकलंक सागर जी की समाधि

    Tue Apr 27 , 2021
    दो साल पहले भोपाल में किया था चातुर्मास भोपाल। आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज (Acharyashree Vidyasagar Ji Maharaj) के योग्य शिष्य मुनि श्री निकलंक सागर (Shri Nekalank Sagar) जी महाराज की कल देर रात गुना जिले के बजरंगगढ (Bajranggarh) जैन तीर्थ पर समाधि हो गई। उनका अंतिम संस्कार आज सुबह किया गया। उनकी समाधि से जैन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved