कलेक्टर कार्यालय के सामने की घटना, परिचय पत्र बताने पर भी नहीं माने
इंदौर। कल ड्यूटी पर रेलवे स्टेशन (railway station) आ रहे आईआरसीटीसी ( IRCTC) के एक कर्मचारी की पुलिस वालों ने चैकिंग (Chanking) के नाम पर पिटाई कर दी। कर्मचारी ने अपना आईडी कार्ड भी दिखाया, लेकिन पुलिसवाले नहीं माने और उनके साथ दुव्र्यवहार भी किया गया। हालांकि वहां मौजूद एक पुलिसवाले ने उन्हें जाने के लिए कहा, लेकिन फिर भी पुलिसकर्मी उनसे अभद्रता करते रहे।
इंदौर रेलवे स्टेशन (railway station) पर आईआरसीटीसी ( IRCTC) के ऑफिस में कार्यरत राहुल होलकर कल अपने निवास से रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय जा रहे थे, तभी कलेक्टे्रट तिराहे पर लगे चैकिंग पाइंट पर उन्हें रोका गया और पूछा कि कहां जा रहे हो तो उन्होंने कहा कि मैं ड्यूटी पर जा रहा हूं। पुलिसवालों ने उनकी कार पर डंडे मारते हुए उन्हें बाहर निकाला और कहा कि जब सब आफिस बंद है तो तुम कहां जा रहे हो। इस पर राहुल ने यह भी कहा कि रेलवे विभाग खुला हुआ है। पुलिसकर्मियों ने उनके पैरों में डंडे मारे। राहुल ने आईडी कार्ड भी बताया। इस पर कुछ पुलिसकर्मियों ने कहा कि वे जाएं, लेकिन एक-दो पुलिसकर्मी नहीं माने और उनकी पिटाई कर दी। राहुल इसका विरोध करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने का कहते रहे, लेकिन उन्हें अधिकारियों से नहीं मिलने दिया गया। मामले की शिकायत रेलवे के अधिकारियों को की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों का यह व्यवहार गलत है, जबकि मैं सरकारी कर्मचारी हूं और अपना काम करने जा रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved