• img-fluid

    जिन स्थानों पर प्यारे ने लूटी थी नाबालिगों की अस्मत, वहां ले जाएगी इंदौर पुलिस

  • August 27, 2020

    • नाबालिग किशोरियों से यौन शोषण के आरोपी हैं प्यारे मियां

    भोपाल। नाबालिग किशोरियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां को इंदौर पुलिस जल्द ही प्रोटेक्शन वारंट पर इंदौर ले जाएगी। फिलहाल वह लबलपुर जेल में बंद है। इंदौर पुलिस ने प्यारे मियां के खिलाफ नाबालिगों से दुष्कर्म के तीन प्रकरण दर्ज किए हैंं। इंदौर ले जाकर आरोपी को घटनास्थल पर ले जाया जाएगा तथा नाबालिगों द्वारा की गई शिकायत की तस्दीक की जाएगी। वहीं इंदौर पुलिस की अगवाही में पीडि़ताओं को गुरुवार को भोपाल लाया जा रहा है। इंदौर पुलिस ने उनसे सभी एहम पूछताछ कर ली है। सूत्रों ने बताया की आज सुबह इंदौर डीआईजी ने पलासिया सीएसपी व थाना प्रभारी को बुलाकर तीनों प्रकरणों की पूरी जानकारी ली तथा प्रोटेक्शन वारंंट की तैयारी करने को कहा है।
    नाबालिगों से दुष्कर्म का आरोपी प्यारे भोपाल में तो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म करता ही था साथ ही वह उसने इंदौर लालाराम नगर में भी एक घर ले रखा था। जब वह इंदौर जाता था तो यहां पर नाबालिगों को बुलाकर उनके साथ रेप करता था। इंदौर के जिस मकान में पीडि़ताओं की अस्मत को तार-तार किया जाता था, वह बेनामी है। उक्त मकान किसी रमेश चंद्र अग्रवाल के नाम है। इस नाम के व्यक्ति की फिलहाल पुलिस कोई जानकारी नहीं जुटा सकी है। इंदौर पुलिस का कहना है कि प्यारे मियां नाबालिगों को बहला-फुसलाकर अथवा धमकाकर घर तक लाने का काम स्वीटी नाम की महिला करती थी। धमकी देने के बाद उन्हें भोपाल लाकर वापस छोड़ दिया जाता था। शिकायत मिलने पर पलासिया पुलिस ने प्यारे मियां, मोह मद ओवेज़, स्वीटी तथा राबिया बी अनस के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। एक पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि मार्च के महीने में वह इंदौर में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर आई थी। भोपाल वापस जाने के लिए उकसा संपर्क स्वीटी से हो गया था।

    स्वीटी ने पहुंचाया था प्यारे मियां के घर
    स्वीटी भोपाल ले जाने के पहले उसे प्यारे मियां के लालाराम नगर स्थित घर पर ले गई थी। यहां पर प्यारे मियां ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। भोपाल लौटने के बाद स्वीटी और प्यारे मियां उसकी एक सहेली को लेकर भी इंदौर गए थे। यहां पर उसके साथ भी दुष्कर्म किया गया था। दुष्कर्म के इन सभी मामलों में पुलिस प्यारे मियां को प्रोटेक्शन वारंट पर ले जाने की तैयारी कर रही है। पीडि़ताओं की शिकायत की तस्दीक करने के लिए आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि प्यारे मियां के इंदौर के ठग कॉलोनाइजर से भी संबंध रहे हैं। कॉलोनाईजर वर्तमान में धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद हैं।

    Share:

    कमलनाथ का बड़ा बयान, पेन ड्राइव के जरिए किसान कर्ज माफी का पूरा डाटा जारी करेगी कांग्रेस

    Thu Aug 27 , 2020
    भोपाल। मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने पूरी तरह से कमर कस ली है। जहां भाजपा चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन कर रही है। वहीं कांग्रेस भी बड़ी बैठक करने जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ गुरुवार को उपचुनाव क्षेत्र प्रभारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved