• img-fluid

    दबिश देने गई इंदौर पुलिस ने सडक़ हादसे में घायल चार लोगों की जान बचाई

  • May 23, 2022

    इन्दौर।  चोरों (thieves) के ठीयों पर दबिश देने गई इंदौर पुलिस (indore police) ने सडक़ हादसे में घायल एक अधिकारी और उसके परिवार के तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई। बताया जा रहा है कि घायलों ( injured) का अभी भी अस्पताल (hospital) में इलाज (treatment) जारी है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह एक कार में सवार थे और स्वत: ही सडक़ हादसे (road accident) का शिकार हो गए।


    एसपी जूनी इंदौर दिशेष अग्रवाल (dinesh agarwal) अपनी गाड़ी से कुछ पुलिसकर्मियों को लेकर धार जिले (dhar district) में चोरों के ठीयों पर दबिश देने गए। धार (dhar) से 20 किलोमीटर दूर एक ब्रिज पर सवार ट्राइबर असिस्टेंट कमिश्नर जुवानसिंह और उनके परिवार के सदस्य टवेरा गाड़ी में घायल मिले। उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सडक़ हादसे का शिकार हो गई थी। घायलों की हालत गंभीर देख एसीपी ने उन्हें बिना एम्बुलेंस (ambulance) का समय गंवाए अपनी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल (hospital) पहुंचाया और तत्काल अस्पताल में व्यवस्थाएं लगवाकर उन्हें प्रारंभिक चिकित्सा भी मुहैया करवाई। इन्दौर पुलिस (indore police) की टीम बाग-टांडा और धार क्षेत्र में चोरों के अड््डों पर दबिश देने के लिए निकली थी। टीम को कुछ सफलता भी हाथ लगी है। जल्द ही इस मामले में पुलिस (police) खुलासा करेगी।

    Share:

    कश्मीर में बड़ी कामयाबी, लश्कर के 2 हाइब्रिड आतंकी पकड़े, हथियारों का जखीरा जब्त

    Mon May 23 , 2022
    श्रीनगरः जम्मू कश्मीर में पुलिस ने दो स्थानीय लोगों को पकड़ा है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि ये दोनों ‘हाइब्रिड आतंकी’ हैं, जिनका संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हाइब्रिड आतंकी वो होते हैं, जो पुलिस के रिकॉर्ड में आतंकियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved