इंदौर। इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता (Indore Police Commissioner Rakesh Gupta) ने रात 11.15 बजे एक विशेष अभियान (special operation) की शुरुआत की है । जिसमें चारों झोन के पुलिस के सभी अधिकारियों के साथ क्राइम और ट्रैफिक पुलिस और रिजर्व बल के साथ बदमाशो की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया । पूरी रात चलने वाले इस अभियान में वो बदमाश निशाने पर रहे जो लंबे समय से फरार है ।
पुलिस ने ऐसे दो हजार से अधिक बदमाशों को चिन्हित किया है, जिनके घरों पर पुलिस दबिश देगी । फिलहाल अभियान की शुरुआत हो चुकी है जो सुबह तक चला। अभी तक सिर्फ झोन वार ही चेकिंग अभियान चलाया जाता था लेकिन अब लंबे समय बाद चारो झोंन में एक साथ इस अभियान को चलाया गया है ।
गश्त के दौरान इन पर हुई कार्रवाई
- इंदौर पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त में गुंडे बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित लगभग कुल 429 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 214 पर की वैधानिक कार्यवाही।
- 124 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार 59 स्थाई, 65 गिरफ्तारी, और कई जमानती वारंट भी किए तामील।
- भोपाल के खजूरी थाने के प्रकरण में फरार एक 3000/- रुपए का इनामी बदमाश भी आया क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।
- अवैध शराब के 03 प्रकरण (जिनमें 02 सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीने वाले) एवं अवैध हथियार लेकर घूमने वाले बदमाशों के विरुद्ध 5 प्रकरण पंजीबद्ध कर की वैधानिक कार्यवाही।
- 110 crpc में 01 व 151 crpc में 05 तथा 107/11 crpc में 15 इस प्रकार कुल 21 बदमाशो पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
- शराब पीकर वाहन चलाने वाले 50 लोगों के विरुद्ध की गई 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही
- क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के गुंडे/बदमाशों एवं निगरानीशुदा बदमाशों सहित कई चाकूबाजो और जिलाबदर बदमाशों सहित करीब 215 से ज्यादा गुंडे/बदमाशों को भी किया गया चेक ।
- विभिन्न प्रकरणों में लंबे समय से फरार कई अपराधी भी आये पुलिस की गिरफ्त में।
- अपराधियों को पकड़कर,डोजियर भरवा कर अपराध नहीं करने की दी हिदायत।