• img-fluid

    इंदौर: बढ़ते अपराधों को रोकने सड़क पर उतरी पुलिस, कमिश्नर ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

  • February 26, 2024

    इंदौर। इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता (Indore Police Commissioner Rakesh Gupta) ने रात 11.15 बजे एक विशेष अभियान (special operation) की शुरुआत की है । जिसमें चारों झोन के पुलिस के सभी अधिकारियों के साथ क्राइम और ट्रैफिक पुलिस और रिजर्व बल के साथ बदमाशो की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया । पूरी रात चलने वाले इस अभियान में वो बदमाश निशाने पर रहे जो लंबे समय से फरार है ।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    पुलिस ने ऐसे दो हजार से अधिक बदमाशों को चिन्हित किया है, जिनके घरों पर पुलिस दबिश देगी । फिलहाल अभियान की शुरुआत हो चुकी है जो सुबह तक चला। अभी तक सिर्फ झोन वार ही चेकिंग अभियान चलाया जाता था लेकिन अब लंबे समय बाद चारो झोंन में एक साथ इस अभियान को चलाया गया है ।

    गश्त के दौरान इन पर हुई कार्रवाई

    • इंदौर पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त में गुंडे बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित लगभग कुल 429 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 214 पर की वैधानिक कार्यवाही।
    • 124 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार 59 स्थाई, 65 गिरफ्तारी, और कई जमानती वारंट भी किए तामील।
    • भोपाल के खजूरी थाने के प्रकरण में फरार एक 3000/- रुपए का इनामी बदमाश भी आया क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।
    • अवैध शराब के 03 प्रकरण (जिनमें 02 सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीने वाले) एवं अवैध हथियार लेकर घूमने वाले बदमाशों के विरुद्ध 5 प्रकरण पंजीबद्ध कर की वैधानिक कार्यवाही।
    • 110 crpc में 01 व 151 crpc में 05 तथा 107/11 crpc में 15 इस प्रकार कुल 21 बदमाशो पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
    • शराब पीकर वाहन चलाने वाले 50 लोगों के विरुद्ध की गई 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही
    • क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के गुंडे/बदमाशों एवं निगरानीशुदा बदमाशों सहित कई चाकूबाजो और जिलाबदर बदमाशों सहित करीब 215 से ज्यादा गुंडे/बदमाशों को भी किया गया चेक ।
    • विभिन्न प्रकरणों में लंबे समय से फरार कई अपराधी भी आये पुलिस की गिरफ्त में।
    • अपराधियों को पकड़कर,डोजियर भरवा कर अपराध नहीं करने की दी हिदायत।

     

    Share:

    'रोज समन भेजने की बजाय...' ED के 7वें बुलावे पर भी नहीं पेश होंगे CM केजरीवाल, AAP ने बताई वजह

    Mon Feb 26 , 2024
    नई दिल्ली: कथित आबकारी नीति घोटाले के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आज भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पूछताछ के लिए नहीं जाएंगे. बता दें कि मामला कोर्ट में है, कोर्ट में अगली सुनवाई 16 मार्च को होनी है. इस मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बयान जारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved