• img-fluid

    भवानी मंडी में इंदौर की पुलिस टीम पर हमला, तस्कर को छुड़ा ले गए दस हमलावर

  • May 04, 2023

    एसआई सहित चार घायल, एक हमलावर को पकड़ा, देर रात घेराबंदी में तस्कर भी धराया

    इंदौर। जिला जेल में बंद एक तस्कर को इंदौर पुलिस (Indore Police) की टीम परसों भवानी मंडी (Bhawani Mandi) में पेशी पर लेकर जा रही थी, जहां दस से अधिक लोग हमला कर उसे छुड़ा ले गए। हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ लिया और यह भी जानकारी मिली  कि देर रात स्थानीय पुलिस ने तस्कर को भी पकड़ लिया। घटना की जांच के लिए इंदौर से एक अधिकारी को घटनास्थल भेजा गया है।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार इंदौर की जिला जेल (Indore Dist Jail) में तीन साल से बंद तस्कर लियाकत पिता करीम खान निवासी झालावाड़ को इंदौर पुलिस (Indore Police) की टीम परसों एसआई गोविंद भामरे के नेतृत्व में लेकर भवानी मंडी गई थी। जहां पहले से मौजूद  दस से अधिक लोगों ने टीम पर हमला कर दिया और लियाकत को छुड़ाकर ले गए। हमले में एसआई गोविंद भामरे, नंदराम, अमित यादव और दिलीप घायल हो गए, लेकिन घायल होने के बाद भी टीम ने एक हमलावर को दबोच लिया। घटना की जानकारी तुरंत इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को दी गई। उन्होंने भवानी मंडी के एसपी से चर्चा कर जहां घायलों को अस्पताल पहुंचाया और गिरफ्तार हमलावर को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने देर रात तस्कर लियाकत को उसके गांव डग से पकड़ लिया। इंदौर से एक अधिकारी के नेतृत्व में टीम वहां रवाना कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में केस दर्ज किया जा रहा है और घटना में शामिल बाकी हमलावरों की भी तलाश की जा रही है।

    घात लगाकर बैठे थे हमलावर!

    पुलिस को अंदेशा है कि लियाकत को छुड़ाने की योजना पहले से बनाई गई थी। उन्हें पता था कि पुलिस टीम उसे पेशी पर लेकर आने वाली है। बताते हैं कि लियाकत ब्राउन शुगर का बड़ा सप्लायर है। इसके लिए उसे छुड़ाने की योजना बनाई गई।

    Share:

    अब इंदौर में रात में भी रोशन होगा सूरज

    Thu May 4 , 2023
    कल दृष्टिपत्र पर की चर्चा…आज से काम शुरू… सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए एकल खिडक़ी इन्दौर । सौर ऊर्जा (solar energy) को लेकर कल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में तमाम विशेषज्ञों ने अपनी बातें कहीं और आज से ही इन्दौर को सौर ऊर्जा सिटी बनाने के लिए काम  शुरू कर दिया गया। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved