img-fluid

इंदौर: बोरे में बंद मिले अज्ञात शव को लेकर पुलिस ने किया खुलासा, पिता ने ही की थी हत्या

May 03, 2024

इंदौर। इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में 26 अप्रैल को बोरे में बंद मिले अज्ञात शव को लेकर पुलिस ने खुलासा कर दिया, जहां एक पिता ने ही अपनी सगी मां से दुष्कर्म करने के चलते अपने 32 साल के बेटे की हथौड़ी और पेंचकस से मारकर हत्या कर दी थी, इस हत्या में मां ने भी अपने पति का साथ दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 155 मैं 26 अप्रैल को नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा बोरे में बंद एक लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी थी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस में बोर को खुलवाकर देखा तो उसमें एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसके पूरे शरीर पर खून फैला हुआ था और गले में ओम का एक लॉकेट बंधा हुआ मिला था। मृतक के शरीर पर अंडर गारमेंट के अलावा कोई भी कपड़ा नहीं था। इस अंधे कत्ल को सुलझाने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी हत्या का खुलासा करने में मृतक को बांधने के लिए काम में ली गई बोरी मुख्य कड़ी साबित हुई।


इस हत्या के बारे में जानकारी देते हुए एरोड्रम थाना क्षेत्र के डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि 26 अप्रैल को पुलिस को बोरे में बंद एक अज्ञात शब मिला था। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदा लोगों की खोजबीन की। जहां पुलिस को जानकारी मिली कि इस लाश को जिस बोरी में बंद किया गया है वह जैन नमकीन नामक व्यापारी की दुकान से ली गई है, पुलिस में जैन नमकीन से 17 अप्रैल को सप्लाई किए गए माल की जानकारी इकट्ठा की और तलाश करते हुए आरोपी तक पहुंची।

मीणा ने बताया कि मृतक का नाम सुधांशु है जो ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने का काम करता है जिसने अपनी सगी मां के साथ 24 अप्रैल को दुष्कर्म किया। जब पति देर रात घर पहुंचा तो पत्नी ने बेटे द्वारा की गई हरकत की जानकारी अपने पति को दी। इसके बाद देर रात 3:00 बजे दोनों पति-पत्नी ने मिलकर अपने बेटे सुधांशु की हथौड़ी मोगरी और पेचकस मारकर हत्या कर दी। 24 अप्रैल को अपने बेटे की हत्या करने के बाद आरोपी पिता राजाराम ने बेटे का शव दो दिनों तक घर मे रखा और बदबू आने पर 26 अप्रैल को अल सुबह ठेले पर रखकर उसे स्कीम 155 की आईडीए मल्टी के पास सुनसान जगह पर फेंक दिया। जहां पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी राजा राम को शव फेंकते हुए पाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता राजाराम को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसकी मां को भी इस मामले में आरोपी बनाया है।

Share:

इस दिन लॉन्च होगी दुनिया की पहली CNG बाइक, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने किया ऐलान

Fri May 3 , 2024
नई दिल्ली: अब दुनिया की पहली CNG Bike लॉन्च (World’s first CNG bike launched) होने जा रही है. Bajaj Auto ने कमाल कर दिखाया है और ऐसी बाइक को तैयार कर लिया है जो सीएनजी पर दौड़ेगी. Bajaj Pulsar NS400 के लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing Director of the company) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved