img-fluid

इंदौर पुलिस ने सरफराज मेमन को छोड़ा, नहीं मिला कोई आतंकी लिंक

March 01, 2023

इंदौर: इंदौर पुलिस (Indore Police) ने शक के आधार पर हिरासत (custody) में लिए गए सरफराज मेमन (Sarfaraz Memon) को छोड़ दिया है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह विदेशों से ट्रेनिंग लेकर आया है. इसके साथ एनआइए (NIA) ने देश में बड़े हमले का अलर्ट भी जारी किया था. पुलिस रविवार देर रात उसे तलाशने उसके घर और दुकान (home and shop) पर पहुंची लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद पुलिस उसके माता पिता को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाई. माता पिता के थाने आने के बाद उसने पुलिस को फोन कर खुद थाने आने की बात कही. देर रात पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की.

चीन में आतंकी ट्रेनिंग लेने के शक में हिरासत में लिए गए सरफराज को कोई ‘आतंकी लिंक’ इंदौर पुलिस को नहीं मिला है. डीसीपी इंदौर पुलिस रजत सकलेचा के मुताबिक, फिलहाल पूछताछ में कोई ऐसा संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है, इसलिए सरफराज को घर जाने दिया गया है. फिलहाल सरफराज के पास से मिले दस्तावेजों (पासपोर्ट और बैंक अकाउंट) की जांच की जा रही है. अगर कोई संदिग्ध बात सामने आती है, तो फिर सरफराज को बुलाया जाएगा.


सरफराज को पुलिस की इंटेलिजेंस विंग द्वारा एनआईए और मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम के इनपुट के बाद गिरफ्तार किया गया. एनआइए और मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर इंदौर की इंटेलिजेंस विंग द्वारा आतंकी होने के संदेह में संदिग्ध सरफराज को हिरासत में लिया गया था. सरफराज को कई भाषाएं आती हैं और वह लंबे समय तक चीन भी रहा है.

सरफराज के पासपोर्ट में हांगकांग में काफी समय रहने की जानकारी मिली थी. इसी आधार पर सरफराज के खाते और उसका पूरा बैंक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. साथ की साथ उसके द्वारा की गई एक चीनी महिला से शादी और उसे तलाक दिए जाने की जानकारी भी पुलिस को मिली है.

Share:

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल सहित तीन को 7 साल बाद बरी किया एमपी-एमएलए की एक विशेष अदालत ने

Wed Mar 1 , 2023
आगरा । एमपी-एमएलए की एक विशेष अदालत ने (By A Special Court of MP-MLA) केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल सहित तीन (Three including Union Minister SP Singh Baghel) को सात साल बाद (After 7 Years) भारतीय दंड संहिता की धारा 144 के उल्लंघन (Violation of Section 144 IPC) के एक मामले में बरी कर दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved