• img-fluid

    INDORE : व्यापारी परिवार से बेरहमी से मारपीट करने वाले निकले थाने के जवान

  • December 30, 2020


    इन्दौर। परसों परदेशीपुरा क्षेत्र में व्यापारी परिवार के यहां मारपीट करने पहुंचे पुलिसवालों की शिकायत अफसरों से हुई थी। व्यापारी के परिवार उन्हें क्राइम ब्रांच वाले समझ रहे थे, लेकिन क्राइम ब्रांच में इस नाम का कोई पुलिसकर्मी नही है। बाद में पता किया गया तो वे परदेशीपुरा थाने के ही निकले।
    दरअसल लालगली में रहने वाले आबिद हुसैन पिता दीन मोहम्मद ने अफसरों को शिकायत करते हुए बताया कि थानेदार गौरव, आशिष भूपेंद्र और भोला घर के बाहर आए और सट्टा चलाने के आरोप लगाते हुए भाई जावेद से मारपीट की और आबिद की आंख में घूसा मार दिया था। अन्य लोगों के साथ भी बेेल्ट सेे मारपीट की। इसके बाद व्यापारी का परिवार इसकी शिकायत करने अफसरों के पास पहुंचा। यहां उन्होंने शिकायती आवेदन में मारपीट करने वालों को क्राइम ब्रांच वाले बताए। जबकि वे परदेशीपुरा थाने के सारे पुलिसवाले थे। परिवार इसलिए असमजंस में हुआ कि मारपीट करने वालों में खुफिया के जवान भी थे। जिन्हें अक्सर लोग क्राइम ब्रांच के समझ जाते है। व्यापारी के परिवार वाले भी उन्हें क्राइम ब्रांच वाले समझ बैठे और नादानी में उन पर आरोप लगा दिया। एरोड्रम टीआई अशोक पादीटार का कहना है कि व्यापारी दीन मोहम्मद पर 8 मामले दर्ज है, जबकि उसके बेटे पर मुकदमे है।

    Share:

    अहमदाबाद हवाई अड्डे पर दुबई से आए यात्री से लाखों की विदेशी मुद्रा जब्त

    Wed Dec 30 , 2020
    अहमदाबाद । अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई के एक यात्री से 87 लाख रुपये के विदेशी और भारतीय मुद्रा नोट जब्त किए। एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने कल देर रात दुबई से उड़ान भर रहे एक यात्री से 85,000 अमेरिकी डॉलर, 75,000 यूरो और 50,000 भारतीय रुपये जब्त किए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved