– मालिक से लेकर नौकर तक का वेरिफिकेशन
– बाहर के हैं तो वहां का भी रिकार्ड मांगेंगे
इन्दौर। पब (Pub) में हुए गोलीकांड (Shooting) के बाद पुलिस (Police) ने 25 पब मालिकों (Pub Owners) को नोटिस (Notice) जारी किया है और कहा है कि मालिक से लेकर नौकर तक का पुलिस वेरिफिकेशन (Police Verification) करवाना होगा। यदि नौकर (Servant) बाहरी है तो उस शहर से भी पुलिस उसका आपराधिक रिकार्ड मांगेगी।
दो दिन पहले विजयनगर थाना क्षेत्र ( Vijayanagar Police Station Area) में राग द बिस्ट्रो पब (Raag The Bistro Pub) में इंट्री को लेकर हुए विवाद में सोनी यादव नामक व्यक्ति ने कुछ साथियों के साथ मिलकर दो लोगों को गोली मार दी थी। मामले में सोनी पर 5 हजार का इनाम है। बताते हैं कि पुलिस को आरोपियों के भागते हुए फुटेज मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों की जानकारी जुटा ली है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एडीसीपी राजेश व्यास का कहना है कि सबसे अधिक पब विजयनगर में हैं। इसके अलावा पलासिया, लसूडिय़ा, भंवरकुआं और तुकोगंज क्षेत्र में भी पब हैं। सभी को नोटिस जारी किए गए हैं। उनसे कहा गया है कि मालिक से लेकर नौकर तक का पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं। वहीं आबकारी विभाग और नगर निगम को भी पत्र लिखकर कहा गया है कि यहां अवैध गतिविधियां होती हैं तो लाइसेंस निरस्त किया जाए।
गोली पिस्टल, लाइसेंसी हथियार या फिर एयरगन से चलाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को मौके से गोली के कुछ खोल मिले हैं, जो छर्रे जैसे प्रतीत हो रहे हैं। इसके चलते पुलिस मौके और छर्रे की एफएसएल से जांच करवा रही है। पुलिस का कहना है कि एफएसएल जांच से पता चलेगा कि गोली देसी पिस्टल से चली, लाइसेंसी हथियार से या फिर एयरगन से। आज टीम जांच के लिए मौके पर जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved