इंदौर। फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर की जा रही बयानबाजी को लेकर कांग्रेस (Congress) आज पूरे प्रदेश में न्याय यात्रा निकाल रही है, लेकिन इंदौर (Indore) में पुलिस प्रशासन ने ट्रैक्टरों (tractors) के साथ निकलने वाली न्याय यात्रा को अनुमति नहीं दी है, लेकिन कांग्रेसी अड़े हुए हैं। पुलिस ने शहर की सीमाओं पर बैरिकेड्स लगाकर ट्रैक्टरों के शहर में आने पर रोक लगा दी है। पुलिस दोपहिया या चार पहिया वाहनों से आने वाले कांग्रेसियों को नहीं रोक रही है। केवल ट्रैक्टर के शहर में प्रवेश पर आज प्रतिबंध लगा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की मौजूदगी में कलेक्टर कार्यालय पर एक सभा भी रखी गई है।
पटवारी बोले-जहां ट्रैक्टर रोकें वहीं प्रदर्शन करना शुरू कर दो
आज सुबह प्रदर्शन के पहले जीतू पटवारी ने एक वीडियो जारी कर प्रदेश में आंदोलन कर न्याय यात्रा निकाल रहे कांग्रेस नेताओं से कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि पुलिस जगह-जगह ट्रैक्टर रोक रही है। इसको लेकर हमें उनसे विवाद नहीं करना है। वहीं बैठकर प्रदर्शन करना शुरू कर दो। हमें हमारी बात सरकार तक पहुंचाना है। प्रदर्शन सभी जगह शांतिपूर्वक होना चाहिए।
यहां रोक रही है पुलिस
पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर ट्रैक्टरों को रोक दिया है। धार रोड पर कलारिया, पीथमपुर की ओर से आने वालों को भैंसलाय, महू से आने वालों को महू टोल नाका, राऊ गोल चौराहा, खंडवा रोड पर तेजाजी नगर, देपालपुर रोड पर हातोद के पहले तथा शिप्रा की ओर से आने वाले ट्रैक्टरों को बायपास पर रोका जा रहा है। कई जगह कांग्रेसियों ने पुलिसकर्मियों से विवाद भी किया।
प्रदेश प्रभारी इस बार भी नहीं आए इंदौर
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्रसिंह इस बार भी इंदौर नहीं आए हैं। जीतू पटवारी और जितेंद्रसिंह के बीच चल रहे शीतयुद्ध का असर साफ नजर आने लगा है। दोनों नेता इंदौर में अध्यक्षों पर कार्रवाई के मामले तथा कुछ मुद्दों को लेकर आमने-सामने हो गए थे। पिछली बार जब नगर निगम पर प्रदर्शन किया गया था, उसमें जितेंद्रसिंह का आना तय था, लेकिन वे नाराजगी के चलते नहीं आए तो आज के प्रदर्शन से भी उन्होंने किनारा कर लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved