img-fluid

इंदौर पुलिस को मिला 12 करोड़ का रेडियो ट्रंकिंग सिस्टम

August 31, 2022

  • जीपीसी के कारण अब लोकेशन देने की जरूरत नहीं, एसएमएस भी कर सकते हैं

इंदौर। शहर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद पुलिस को नई तकनीक से लैस किया जा रहा है। इसके चलते इंदौर पुलिस के लिए 12 करोड़ की लागत से नया रेडियो ट्रंकिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। यह दो माह में शुरू हो जाएगा।

शहर पुलिस के पास अब तक 2003 में लगा सिस्टम काम कर रहा है। अब नए फीचर के साथ पुलिस को नया सिस्टम दिया गया है। बताते हैं कि इसमें पुलिस को 1800 सेट मिले हैं। इसमें कुछ नई खूबियां भी हैं, जैसे कि इस सिस्टम पर 2000 टॉकिंग ग्रुप बन सकते हैं। वहीं इसमें जीपीएस भी है, जिसके चलते पुलिस के अधिकारियों को अपनी लोकेशन नहीं बताना होगी। वह खुद सेट से पता चल जाएगी। अब अधिकारी गलत लोकेशन नहीं दे सकेंगे।


इसके अलावा इस सिस्टम में एसएमएस सुविधा भी रहेगी। पहले अधिकारी कॉल पर एक-दूसरे से बात करते थे। कई बार गोपनीय बात भी दूसरे लोग सुन लेते थे। अब इस सेट से वे एक-दूसरे को एसएमएस भी कर सकते हैं। इसके अलावा यह सिस्टम पहले के सिस्टम से आधुनिक है और इसमें कई और फीचर जोड़े भी जा सकते हैं। बताते हैं कि कल से इस सिस्टम का ट्रायल शुरू हो गया है। यह सिस्टम सिरमा कंपनी ने लगाया है।

Share:

नूर मोहम्मद ने की जोया की हत्या, सर-धड़ पलंग में रखा

Wed Aug 31 , 2022
– किन्नर की हत्या में मिला अहम सुराग, शाम तक होगा पर्दाफाश – जूनी इंदौर स्थित भाई के घर से पकड़ा, हत्या में अन्य लोगों का हाथ होने की भी उम्मीद – पूछताछ जारी, ऊपरी हिस्सा ठिकाने लगाने से पहले धराया – स्टार चौराहे के पास कल सुबह चुनरी में बंधे मिले थे पैर इंदौर। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved