इन्दौर। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे आपरेशन मुस्कान के अंतर्गत ऐसे नाबालिग बालक-बालिकाओं की खोज की जा रही है, जो लंबे समय से लापता हैं और उनका कोई पता नहीं लग पा रहा है। इन्दौर पुलिस ने पूरे प्रदेश में अव्वलता दिखाते हुए मात्र 16 दिनों में 70 से ज्यादा बालक-बालिकाओं को खोजकर उनके परिजनों के हवाले किया है।
आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि पूरे जिले में आपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 6 जनवरी 2021 से अब तक 70 बालक-बालिकाओं को खोजकर उनके परिजनों को सकुशल सौंपा है। अकेले पश्चिम क्षेत्र में 50 नाबालिग बालक-बालिकाएं लापता थे। उन्हें भी अभियान के अंतर्गत पुलिस ने ढूंढ निकाला है। वर्ष 2013 में मांगलिया से लापता हुई रचना कुमावत भी भोपाल के पास मिल गई। वहीं इसी गांव के अंतर्गत हाट मैदान में रहने वाली अंचला भी 2016 में लापता हो गई थी। वह भी भोपाल के हमीदिया रोड से मिली है। दोनों लड़कियों को पुलिस ने उनके परिजनों को सौंपा है। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार संवेदनशील है। हाल ही में शुरू किए गए सम्मान अभियान के अंतर्गत भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह अभियान चलाया जा रहा है।