• img-fluid

    INDORE : पुलिस ने परिवारों को नहीं रोका, साढ़े 11 बजे से सख्ती

  • January 01, 2022

    • शहर के अधिकांश लोगों ने घरों में ही मनाया नया साल, खाने के पार्सल खूब चले

    इंदौर। कोरोना कफ्र्यू (corona curfew) का सख्ती से पालन कराने के लिए कल शाम से ही पुलिस सडक़ों (police roads) पर थी। यातायात पुलिस (Traffic police) के साथ थानों की पुलिस को भी चौराहों पर तैनात कर रखा था। 11 बजने के पहले पुलिस ने सडक़ों पर सख्ती करना शुरू की, लेकिन परिवारों  (families) को नहीं रोका। साढ़े 11 बजे तक तो पुलिस (Police) अपने तेवर में आ गई थी। जिला प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि होटल, क्लब, रेस्टोरेंट (Hotel, Club, Restaurant)  में होने वाली नए साल की पार्टी में कोरोना गाइड लाइन (corona guide line) का पालन किया जाए। फिर भी शाम से ही अधिकांश स्थानों पर भीड़ होने लगी थी। रात साढ़े 10 बजे तक रेस्टोरेंट, होटल और क्लब (Restaurants, Hotels and Clubs) चालू रखने की अनुमति थी। साढ़े 10 बजते ही संचालकों ने लोगों को बाहर करना शुरू कर दिया था। पुलिस (police) की सीटियां भी बजना शुरू हो गईं और जहां ज्यादा भीड़ थी वहां से पुलिस ने लोगों को कोरोना कफ्र्यू (corona curfew)  का हवाला देते हुए अपने घरों की ओर जाने को कहा। रात 11 बजे से होटल बंद होने लगे थे। इसी दौरान पुलिस ने हर प्रमुख चौराहे पर चेकपोस्ट बनाकर लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। हालांकि उन लोगों को नहीं रोका गया, जो परिवार के साथ थे। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी धरपकड़ की गई। जो लोग होश में थे उन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया और जो ज्यादा मदहोशी में थे, उन्हें सबंधित थाने में बिठा दिया गया। रात साढ़े 11 बजे से शहर के होटलों पर सन्नाटा पसरने लगा था, फिर भी एमजी रोड, एबी रोड और रिंग रोड पर इक्का-दुक्का वाहनों की आवाजाही जारी थी। मोहल्लों और कॉलोनियों में भी पुलिस की गाडिय़ां घूमने लगीं और सार्वजनिक स्थानों पर इक_ा होने वाले लोगों को घरों में भेजा। हालांकि कल कोरोना और पुलिस की सख्ती से बचने के लिए अधिकांश लोगों ने नए साल का जश्न घरों में ही मनाया। किसी ने पड़ोसियों के साथ तो किसी ने दोस्तों के साथ छत पर नए साल का स्वागत करने की अपने-अपने हिसाब से तैयारी कर रखी थी।


    आउटिंग पर भी रहा खासा जोर 
    चूंकि इस बार नया साल वीकेंड में आया, इसलिए अधिकांश लोग बाहर निकल गए। जिसकी जैसी हैसियत वैसे सभी ने अपना नया साल मनाया। पर्यटन स्थलों के होटल बुक रहे। उज्जैन और ओंकारेश्वर जैसे तीर्थ स्थलों पर भी कल भीड़ देखने को मिली। चूंकि आज शनिवार है और अधिकांश लोगों की छुट्टी है तो वे भी अपने परिवार के साथ आउटिंग पर निकल पड़े। कल रविवार होने के कारण नए साल का जश्न पूरे दो दिन तक मनेगा।

    Share:

    देर रात तक खुले बार सहित दस दुकानदारों पर कार्रवाई

    Sat Jan 1 , 2022
    भोपाल। न्यू इयर पार्टी को लेकर जारी शासन की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले एक बार के दो मैनेर सहित दस स्थानों पर पुलिस ने देर रात तक कार्रवाई की। सभी के खिलाफ शासकीय आदेश का उल्लघन करने का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार नव वर्ष के जश्न के लिए बीती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved