इन्दौर। सीएम ने नशेडियों पर सख्ती की बात क्या कहीं इंदौर पुलिस शराबियों को टूट पड़ी। तीन दिन में पुलिस ने 250 शराबियों को पकडक़र उनके खिलाफ केस दर्ज किया है, जो सिलसिला जारी है। शहर में दर्ज होने वाले रोजाना केसों में सब से अधिक केस शराबियों पर ही दर्ज हो रहे है।
सीएम के साथ इंदौर के प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक में इंदौर में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ हर थाने में अभियान शुरू कर दिया है। कल शहर के 34 थानों में एक दिन में 111 केस दर्ज हुए है। इसमें से 76 केस केवल शराबियों के खिलाफ है, जबकि 34 अन्य मामलों में केस दर्ज हुए है। हालांकि पुलिस के सडक़ पर आने का असर भी दिख रहा है। दूसरे मामलों में कमी आई है कल केवल 35 अन्य मामलों में केस दर्ज हुए। पुलिस ने तीन दिन में 250 शराबियों को पकड़ा है। रोजाना हर थाने में तीन-चार शराबियों के खिलाफ 36 आबकारी एक्ट में केस दर्ज हो रहे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved