इंदौर। इंदौर (Indore) की कनाडिया पुलिस (Canadia Police) ने नोटो को डबल करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह को धरदबोचा है। पुलिस को सूत्रों से सूचना मिलीं कि कुछ बदमाशो द्वारा लोगो को रुपयों को डबल करने के नाम से बेवकूफ बनाया जा रहा है, वे लोग एक ही सीरीज के नोट का नम्बर मिटा कर दो नोट एक ही नम्बर के बना कर ग्राहक से असली नोट लेकर उस पर बटर पेपर रखकर केमिकल लगाकर पेज में लपेटकर अपनी जेब मे छुपाकर तथा दूसरा पूर्व से अपने पास बनाकर रखे हुए एक ही सीरीज के दो नोट रद्दी पेपर के रोल को खोलकर केमिकल से साफ करके दो नोट बनाना दिखाकर बेवकूफ बनाकर धोखाधड़ी कर लोगो से रुपये लेकर भाग जाते हैं।
जानकारी मिलने पर थाना कनाडिया एवं ए.सी.पी. खजराना (A.C.P. Khajrana) की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी सतीश कुमार बैरवा पिता हंसराज बैरवा आ 30 साल नि . वार्ड नं . 1 नीली कोठी रेल्वे स्टेशन के पास भवानी मंडी जिला झालावाड़ राजस्थान, सावेज खान पिता युसुफ खान उम्र 25 साल नि . पेट्रोल पम्प के सामने अशोक नगर थाना घोसला उज्जैन, तिलक गुप्ता पिता विनोद गुप्ता उम्र 26 साल नि . 100 अमृत नगर पवासा मक्सी रोड़ जिला उज्जैन, साबिद खान पिता सागिर खान आ 33 साल नि . दरगाह मोहल्ला अंजुमन बगीचा भवानी मंडी जिला झालावाड़ राजस्थान, अमन शर्मा पिता परमानन्द शर्मा उम्र 20 साल नि . दशकोली वार्ड नं . 2 भवानी मंडी जिला झालावाड़ राजस्थान,इन्द्रेश कुशवाह पिता गोकुल कुशवाढ उम्र 27 साल जि . 18/7 अशोक नगर थाना घोंसला उज्जैन,शशी तिलकर पिता मांगीलाल तिलकर उम्र 45 साल नि . 183 देशाई नगर थाना माधव नगर उज्जैन, रुपम जहादे पिता मधुकर जहादे उम्र 25 साल नि . 226 देशाई नगर थाना माधव नगर उज्जैन को पकड़ा गया। पुलिस ने इनके पास से 4 हजार के असली नोट तथा 3 हजार के कूटरचित नोट कुल 7 हजार रूपये तथा घटना में प्रयुक्त सामग्री एवं वाहन जप्त किये गये हैं । पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिससे अन्य वारदातों आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
इस मामले में थाना कनाडिया के इंचार्ज थाना प्रभारी उ.नि. माधव सिंह भदौरिया , सउनि एल . आर . गोस्वामी , प्र.आर. जितेन्द्र सेन , प्र . आर . मुजफ्फर शेख , प्र.आर. योगेश झोपे , प्र.आर. अजीत यादव , आर . जंगजीतसिंह , आर . नीरज गुर्जर , आर . अमितसिंह भदौरिया , आर . नीरजसिंह , आर . मनोज पटेल (U.N. Madhav Singh Bhadauria, Souni L. R . Goswami, P.R. Jitendra Sen, Prof. R . Muzaffar Sheikh, P.R. Yogesh Jhope, P.R. Ajit Yadav, R. Jangjit Singh, R. Neeraj Gurjar, R. Amit Singh Bhadauria, R. Neeraj Singh, R. Manoj Patel) की प्रमुख भूमिका रही ।…
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved