• img-fluid

    इंदौर पुलिस ने किया फर्जी लूट की घटना का पर्दाफाश, गिरफ्त में आरोपी

  • March 01, 2024

    • आरोपी ने कर्जा चुकाने के लिये अपनी पत्नी के साथ मिलकर रची थी, आंखों में मिर्च डालकर हुई लूट की झूठी कहानी।
    • पुलिस ने आरोपी पति व उसकी पत्नि को गिरफ्तार कर, लूट के रुपये भी किये जप्त

    इंदौर। इंदौर पुलिस थाना रावजी बाजार पर घटना दिनांक 27 को आवेदक बाबू भाई ने लिखित मे आवेदन प्रस्तुत किया कि मैंने अपने यहाँ पर काम करने वाले धवल को 01.50 लाख रुपये देकर रवाना किया था जिसके साथ किसी ने आँखों में मिर्ची डाल कर लूट कर ली है जो आनन्द अस्पताल इन्दौर में भर्ती है। जब में आनन्द अस्पताल गया तब मुझे धवल भाई ने बताया कि मैं आप के रुपये लेकर अपने घर जा रहा था मैं गाड़ी अड्डा चौराहे के पास पहुंचा तभी किसी ने मेरे चेहरे पर लाल मिर्ची पावडर फेक कर रुपये लूट लिये है। फरियादी की सूचना पर तत्काल थाना रावजी बाजार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 392 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

    घटना सनसनीखेज, गंभीर तथा अज्ञात आरोपी द्वारा आँखो मे मिर्ची डालकर लूट करने की होने से, यह पुलिस के लिये अत्याधिक चुनौती पूर्ण होने से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर एवं अति. पुलिस आयुक्त इंदौर के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त जोन 4 ने घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देश दिए। उक्त निर्देश के परिपालन में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री अभिनव विश्वकर्मा द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर देवेंद्र सिंह धुर्वे तथा थाना इन्चार्ज के नेतृत्व में प्रथक-प्रथक टीम गठित की। उक्त टीमों के द्वारा घटना के संबंध में विभिन्न व्यक्तियों से पूछताछ तकनीकी सर्विलांस तथा सीसीटीव्ही फुटेज आदि के विश्लेषण करना प्रारंभ किया गया। सतत् प्रयास के दौरान लगभग 150 कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस द्वारा घटना का खुलासा कर आरोपियों को द्वारा गिरफ्त में लिया गया ।


    आरोपी धवल भाई चिम्बाचे उम्र 26 साल हाल पता साउथ तुकागंज इन्दौर स्थायी पता ग्राम चाणसमा तालुका चाणसमा जिला पाटन गुजरात से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी पत्नि हिरल पति धवल भाई चिम्बाचे उम्र 23 साल हाल पता साउथ तुकागंज इन्दौर स्थायी पता ग्राम चाणसमा तालुका चाणसमा जिला पाटन गुजरात के साथ मिलकर अपना कर्जा चुकाने के लिये अपने सेठ बाबू भाई के रुपये हड़पने के लिये झूठी लूट की घटना का प्लान बनाया और बाबू भाई से रुपये लेने के लिये अपनी पत्नि को लालबाग पैलेस पर रुपये लेने के लिये व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल कर बुलाया और रुपये देकर रवाना कर दिया और गाड़ी अड्डा के पास पहुचा कर खुद के हाथों से आखों में मिर्ची डालकर लूट होना बता कर अस्पताल में भर्ती हो गया और अपने सेठ बाबू भाई को अपने साथ लूट होना बतया।

    प्रकरण मे आरोपी धवल से मोबाइल फोन व आरोपी की पत्नी हिरल से 150000/- रुपये व एक मोबाइल फोन जप्त कर दोनो की गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। दोनो से पूछताछ जारी है। उक्त कार्यवाही में उ.नि. राम कुमार रघुवंशी, थाना प्रभारी, रावजी बाजार, इंदौर; प्रेम सिंह, पी.आर. 395 विजय तिवारी, प्र.आर. 3215 प्रतिपाल, पी.आर. 1609 मुकेश, पी.आर. मेहपाल परमार, आर.के. 3709 जबर सिंह, आर.एस. 676 धर्मेन्द्र पाठक एवं अन्य की सराहनीय भूमिका रही।

    Share:

    कुबेरेश्वर धाम में होगा शिव महापुराण कथा का आयोजन, इंदौर-भोपाल रूट पर नहीं जा सकेंगे भारी वाहन

    Fri Mar 1 , 2024
    सीहोर: मध्य प्रदेश (MP) में 7 मार्च से 13 मार्च तक इंदौर-भोपाल राजमार्ग (Indore-Bhopal Highway) पर सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम चितावलिया हेमा स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में 7 मार्च से 13 मार्च तक शिव महापुराण कथा का आयोजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved