इंदौर। इंदौर (Indore) में शनिवार देर रात पुलिस ने बीच सड़क एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों (policemen) ने न केवल उसके सारे कपड़े उतार दिए, बल्कि घसीटकर उसे सड़क किनारे ले गए और फिर लात-घूंसों से बर्बरतापूर्वक पीटने लगे। घटना का वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो की पुष्टि होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने हीरानगर थाने के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
मामला हीरानकर थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि शनिवार देर रात पुलिस को एमआर-10 चंद्रगुप्त चौराहे पर एक शराबी व्यक्ति के द्वारा हंगामा करने की सूचना मिली थी। इस पर हीरानगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक राजू लाल, सिपाही राजवीर सिंह राणा और सिपाही चेतन सिसौदिया मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने जब शराबी को हटाने की कोशिश की तो वह उन्हीं से उलझ गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने शराबी की पिटाई कर दी।
वीडियो में शराबी नग्न अवस्था दिखाई दे रहा है। साथ ही शराबी ने पुलिसकर्मी का डंडा पकड़ रखा है, जिसे छुड़ाने के लिए एक पुलिसकर्मी उसे सड़क पर घसीटते हुए एक किनारे से दूसरे किनारे ले जा रहा है। शराबी की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर मामला कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के संज्ञान में आया तो उन्होंने पहले मामले की त्वरित जांच करवाई। हीरानगर थाना प्रभारी सतीश पटेल से मामले में जानकारी ली और फिर तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved