इन्दौर। इंडियन आइल के मैनेजर पुष्पेंद्रसिंह के यहां हुई डकैती के मामले में पुलिस झाबुआ से तीन संदिग्ध लोगों को पकडक़र लाई है। इनसे पूछताछ की जा रही है, वहीं गुजरात और कालीदेवी के कुछ गिरोह पर भी शक है। उनके लिए टीम वहां डेरा डाले है। डकैती के दौरान चुराई गई कार तो पुलिस ने कल सरदारपुर के पास से बरामद कर ली थी, लेकिन वहां जो फुटेज मिले है, उसमें केवल एक ही व्यक्ति कार में दिखाई दिया है, जो बाद में बाइक से जाता हुआ दिखाई दिया था।
इसके चलते पुलिस को अंदेशा है कि बदमाश पहले ही कही उतर गए, जो पुलिस को भ्रमित करने के लिए कार को झाबुआ में छोडक़र कर भागे है। हालांकि पुलिस ने झाबुआ में इंदौर से लौटे तीन संदिग्ध लोगों को उठाया है और उनको इंदौर लाकर पूछताछ की जा रही है। यह गिरोह कालीदेवी या फिर गुजरात बार्डर के गांव का आदिवासी गिरोह हो सकता है। इसके चलते दो टीम वहां भी भेजी गई है। ज्ञातव्य रहे कि कुछ दिन पहले चंदननगर क्षेत्र में हुई एक डकैती के मामले में गुजरात के दाहोद का गिरोह पकड़ाया था, वहीं जूनी इंदौर में टुटेजा परिवार के यहां हुई डकैती में धार-टांडा का गिरोह पकड़ाया था। गिरोह का सरगना राजाराम अभी तक नहीं मिला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved