अधिकांश चौराहों पर पुलिस के जवान भी थककर बैठ गए, कालोनियों में हुई चहल-पहल
इन्दौर। कोरोना (Corona) की दूसरी लहर का लॉकडाउन (Lockdown) कल शत प्रतिशत सफल रहा। लोगों ने स्वत: ही पूरा दिन अपने घरों में बिताया, लेकिन घूमने-फिरने और तफरीह के शौकीन लोग शाम को घर से निकल पड़े, लेकिन उन्हें पुलिस की सख्ती (Strictly) का सामना करना पड़ा और पुलिसकर्मियों (Policemen) ने उन्हें वापस अपने घर भेज दिया। अधिकांश स्थानों पर तो पुलिसकर्मी थककर छांव में बैठ गए।
सुबह से शहर में लॉकडाउन (Lockdown) का पूर्णत: पालन किया गया। केवल आवश्यक कार्यों के लिए जाने वाले लोगों को ढिलाई दी गई। शत प्रतिशत लॉकडाउन का पालन करने वाले शहर के नागरिकों का जिला प्रशासन ने आभार माना और कहा कि इसी सतर्कता और जागरूकता (Awareness) से इंदौर में कोरोना पर लगाम लगाई जा सकेगी। लोग दिनभर घरों में रहे और पिछले साल की तरह लॉकडाउन (Lockdown) में इनडोर गेम खेलते रहे तो किसी ने रसोई में पत्नी का हाथ बंटाकर अपना समय बिताया। कोई टीवी देखकर और अखबार पढक़र अपना समय काट रहा था। दोपहर में शहर की सडक़ें सूनसान हो गई थीं। पुलिसकर्मी भी थक-हारकर छांंव में बैठे नजर आए। कुछ चौराहों पर नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने पुलिस के साथ चैकिंग की। शाम होते-होते कालोनी और मोहल्लों में चहल-पहल शुरू हो गई थी। लोग घरों से निकले और चर्चा में मशगूल हो गए। यही नहीं, घूमने-फिरने वाले लोग वाहन उठाकर शहर में तफरीह करने निकले, लेकिन चौराहों पर शाम को पुलिस फिर सक्रिय हो गई और उन्हें अपने घरों की ओर भेज दिया। शाम को रेलवे स्टेशन (Railway Station) की ओर जाने वाली सडक़ों पर वाहनों की संख्या बढ़ी, क्योंकि 4 बजे से रात 8 बजे तक लगातार एक के बाद एक ट्रेनें थीं। भीड़ बढ़ते ही रीगल तिराहे पर खड़ी पुलिस भी एक्टिव हो गई। जिन लोगों के पास टिकट था उन्हें जाने दिया गया और फालतू घूमने वालों को वहीं से लौटा दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved