इंदौर। शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं यातायात) मनोज कुमार श्रीवास्तव व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन नगरीय इंदौर अरविंद तिवारी द्वारा यातायात प्रबंधन पुलिस के सभी अधिकारियों व यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम को दिशा निर्देश दिये है कि शहर के चौराहों व मुख्य मार्गों पर बेहतर यातायात प्रबंधन का कार्य करें, साथ ही आकस्मिक चेकिंग लगाकर तेज/लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले, मॉडिफाई साइलेंसर कर तेज/कर्कश ध्वनि निकाल कर आमजनमानस की लोकशांति भंग करने वाले मॉडिफाईड साइलेंसर वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में विगत माह से निरंतर यातायात प्रबंधन पुलिस के समस्त अधिकारियों द्वारा अपने-अपने यातायात प्रबंधन जोन के अंतर्गत आने वाले मुख्य मार्गो चौराहों पर यातायात के अधिकारी कर्मचारियों की टीम बनाकर तेज/कर्कश ध्वनि मॉडिफाईड साइलेंसर वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग कर कार्रवाई की जा रही है।
उक्त कार्यवाही के दौरान अब तक 2143 वाहनों द्वारा मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की गई है साथ ही मौके पर मॉडिफाइड साइलेंसर भी जप्त किये है। पिछले माह यातायात पुलिस ने विजयनगर में सैकड़ों साइलेंसरो पर रोड रोलर चलाया था। इसके पश्चात आज दिनांक 11 दिसंबर को भवरकुआ क्षेत्र में भी डीसीपी, यातायात प्रबंधन और यातायात के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जप्त साइलेंसरो पर रोड रोलर चलाकर नष्ट किया गया।
डीसीपी, यातायात प्रबंधन ने कहा कि नियम विरुद्ध तेज/कर्कश ध्वनि साइलेंसर लगा कर आमजनमानस में भय पैदा करने वाले वाहन चालकों पर यातायात प्रबंधन पुलिस की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन कर, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दूसरो को सुरक्षित रखें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved