img-fluid

इंदौर : मूसलधार बारिश के कारण उतर नहीं पाया दिल्ली से आया विमान अहमदाबाद डायवर्ट किया

September 16, 2023

इंदौर : मूसलधार बारिश के कारण उतर नहीं पाया दिल्ली से आया विमान अहमदाबाद डायवर्ट किया
इंदौर। शहर में कल शाम से जारी मूसलधार बारिश (torrential rain) के कारण आम जनजीवन से लेकर हवाई यातायात (air traffic) तक प्रभावित हुआ। कल शाम तेज बारिश (heavy rain) के कारण एयर इंडिया (air india) के दिल्ली से आए विमान को उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई और विमान को डायवर्ट कर अहमदाबाद (ahmedabad) भेजना पड़ा। बाद में बारिश थोड़ी कम होने पर विमान ( indore) को रात को इंदौर लाया गया। इस दौरान विमान में 157 यात्री सवार थे। विमान के डायवर्ट होने से इंदौर से मुंबई (mumbai) जाने वाली उड़ान भी लेट हुई।


विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट (एआई-636) दिल्ली से शाम 4.30 बजे रवाना होकर 5.55 बजे इंदौर पहुंचती है। कल भी यह उड़ान अपने तय समय पर इंदौर तक पहुंची, लेकिन विमानतल पर तेज हवा और बारिश के साथ ही दृश्यता कम हो जाने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी। कुछ देर हवा में चक्कर लगाने के बाद भी जब मौसम नहीं सुधरा तो विमान को डायवर्ट कर अहमदाबाद ले जाया गया। मौसम थोड़ा ठीक होने पर यह विमान यात्रियों को लेकर रात 8.39 बजे इंदौर पहुंचा। यह विमान दिल्ली से इंदौर आने के बाद 6.25 बजे मुंबई जाता है, लेकिन डायवर्ट होने से हुई देरी के कारण यह रात 9.10 बजे इंदौर से रवाना हो सका। इससे इंदौर आने वाले और जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। खराब मौसम को देखते हुए यात्री घबराए हुए भी थे।

Share:

जूम एयरलाइंस ने DGCA से हासिल की एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट, शुरू करेगी वाणिज्यिक सेवाएं

Sat Sep 16 , 2023
नई दिल्ली। जूम एयरलाइंस को भारत में वाणिज्यिक यात्री संचालन शुरू करने के लिए आधिकारिक मंजूरी हासिल कर ली है। गुरुग्राम स्थित एयरलाइन को डीजीसीए से अपना एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) मिल गया है। ऐसे में अब घरेलू यात्रियों को एक और एयरलाइन की सुविधा मिल मिलेगी। एओसी किसी भी एयरलाइन के लिए एक महत्वपूर्ण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved