• img-fluid

    INDORE : रांग नंबर से फोन लगाने वाला फेसबुक पर दिखा, 15 साल बाद सामने आया

  • March 18, 2021

    नौकरी का झांसा देकर किया था बलात्कार, युवती चली गई थी सदमें में
    पुलिस भी पकड़ नहीं पा रही थी, एक दिन सोशल मीडिया पर सर्च किया तो लग गया हाथ
    इंदौर। करीब 15 साल से एक युवती (Girl) उसके साथ दुष्कर्म  (Rape) करने वाले को खोजती रही। उसने पुलिस की भी मदद ली। पुलिस ने सारे शहर की खाक छान ली, लेकिन बलात्कारी हाथ नहीं आ रहा था। एक दिन फेसबुक पर बलात्कारी का चेहरा दिखा तो वह दोबारा पुलिस (Police) के पास पहुंची और आखिर में उसके साथ रेप मामला दर्ज करवाया।


    महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा ( Jyoti Sharma) ने बताया कि नीमच (Neemuch) की रहने वाली एक युवती के घर 2004 में लैंडलाइन (Landline)  पर फोन आया। फोन लगाने वाले का कहना था कि उसने गलती से फोन लगा दिया। बातों की बातों में उसने युवती को नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। इस दौरान फोन लगाने वाले ने अपना परिचय सुनील कोठारी निवासी नीमच दिया। उसने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और इंदौर के सपना-संगीता रोड स्थित अंबिका सॉल्वेक्स में मिलने को कहा। यहां युवती पहुंची तो सुनील के अलावा कोई नहीं था। सुनील ने युवती धमकाकर उसके साथ रेप किया। युवती वहां से निकली और बाहर खड़े एक शख्स से मदद मांगी। युवती ने भाई से संपर्क किया। इसके बाद ट्रेन में बैठकर नीमच चली गई। स्थानीय पुलिस को शिकायत की तो पुलिस ने आवेदन लेकर सुनील को खोजना शुरू किया, लेकिन पूरे नीमच में सुनील कोठारी नाम का कोई शख्स नहीं मिला। पुलिस ने आवेदन ठंडे बस्ते में डाल दिया। 2019 तक युवती सदमे में रही। वह मन ही मन सोचने लगी कि सुनील को तो सबक सिखाना चाहिए। उसने फेसबुक पर सुनील को सर्च करना शुरू किया। कई सुनील की आईडी सामने आईं। एक सुनील का चेहरा उसने पहचान लिया। यह सुनील वही था, जिसने उसके साथ रेप किया, लेकिन यह नीमच का नहीं रतलाम जिले के जावरा का था। वह इंदौर के महिला थाने आई और मामले की रिपोर्ट लिखाई।

    Share:

    MP : 2 बाइक सवार हमलावरों ने कांग्रेस ब्‍लॉक अध्‍यक्ष की गोली मारकर हत्‍या की

    Thu Mar 18 , 2021
    छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhattarpur) जिले में मंगलवार को एक कांग्रेस (Congress Block president) नेता की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है। इसके बाद से बड़ा मलहरा (Bada Malhara) में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। कांग्रेस समर्थकों नेवहां के बाजार बंद करवा दिए गए और तोड़फोड़ की और पुलिस के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved