इंदौर (Indore) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक लड़के ने वैलेंटाइन डे (Valentine day) के दिन आत्महत्या (suicide) कर ली। इंदौर जिले के रहने वाले इस लड़के का नाम अमन था और वो अपने परिवार के साथ एमआईजी थाना इलाके में रहता था। बताया जा रहा है कि 20 साल के इस लड़के ने अपने पालतू कुत्ते (pet dog) के वियोग में आकर यह आत्मघाती कदम उठाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई सालों पहले अमन इस डॉगी को लेकर अपने घर आया था।
वो ज्यादातर वक्त अपने डॉगी के साथ गुजारता था और उसे काफी प्यार करता था। बीते सोमवार को अमन के पालतू डॉगी ने पड़ोस के एक युवक को काट लिया था। कुत्ते द्वारा युवक को काटे जाने की घटना के बाद मोहल्ले में काफी हंगामा भी हुआ था। इसके बाद अमन के माता-पिता ने ने कुत्ते को घर से दूर छोड़ने का फैसला किया था।
अमन की मां वर्षा ने घर के पालतू कुत्ते को घर से कहीं दूर ले जाकर छोड़ दिया। एक निजी कंपनी में काम करने वाला अमन जब घर वापस आया तब उसे कुत्ते के बारे में जानकारी मिली कि उसे परिजन उसे घर से दूर छोड़ आए हैं। इस बात को लेकर अमन की अपनी मां से बहस भी हुई। अमन ने अपने कुत्ते को ढूंढने का भी प्रयास किया लेकिन वो नहीं मिला। अपने पालतू कुत्ते से दूर होने के बाद अमन काफी डिप्रेशन में आ गया था। मंगलवार की रात अपने कुत्ते के वियोग में वो काफी रोया भी था। इसके बाद परेशान अमन ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
अमन के आत्महत्या करने की बात सामने आने के बाद घर में कोहराम मच गया। पुलिस के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अमन द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अमन के परिवार में माता-पिता के अलावा उसका एक छोटा भाई बंटी भी है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मृतक अमन के शव का पोस्टमार्टम करवाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved