img-fluid

INDORE : शादियों की नहीं मिल रही परमिशन और ये शादी के बाद दे रहे थे रिसेप्शन

April 28, 2021

राऊ पुलिस की दो शादियों में दबिश, मेहमान खाना खाते-खाते भागे
दूल्हे की मां और दूल्हे के भाई समेत कई आरोपी
इंदौर।  कल राऊ में पुलिस ने दो जगह शादी (Wedding) समारोह में पहुंचकर कार्रवाई करते हुए आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक जगह जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि शादी हो रही थी, लेकिन दूसरी जगह तो शादी (Wedding) हो चुकी थी और लोगों को बुलाकर शादी जैसा जश्न (Celebration) मनाते हुए खाना खिलाया जा रहा है। पुलिस के पहुंचने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मेहमान भागने लगे।


राऊ पुलिस (Rau Police) ने बताया कि आशाबाई पति राधेश्याम तंवर निवासी नयापुरा के घर में विवाह समारोह (Wedding Ceremony) होने की सूचना पर दबिश दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो यहां 50 से ज्यादा मेहमान मिले। शादी (Wedding) के जश्न में लोग मास्क और सोशल डिस्टेंस को भुल चुके थे। जैसे ही पुलिस अंदर घुसी तो मेहमानों में भगदड़ मच गई और कुछ मेहमान तो बिना बैग लिए मौके से भाग निकले। मौके से पुलिस (Police) ने दुल्हे की मां आशाबाई को गिरफ्तार किया। यहां से राजेश तंवर निवासी हसलपुर मानपुर और आयुश भाटी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया। पुलिस ने राऊ में ही न्यू ब्रजविहार कॉलोनी में दबिश दी। बताया जा रहा है कि नरेंद्र गोयल नामक शख्स अपने छोटे भाई अजय की शादी (Wedding)  होने के बाद रिसेप्शन दे रहा था। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर मेहमान उधर-उधर होने लगे। कुछ ने तो खाना खा लिया था। कुछ अधूरे खाने को छोडक़र, तो कुछ बिना खाना खाए इधर-उधर निकल गए। पुलिस (Police) ने दुल्हे के भाई नरेंद्र सहित परम पिता देवीसिंह परमार के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस (Police) ने फटकार लगाते हुए कहा कि यहां लोगों को शादी की परमिशन नहीं मिल रही है और आप रिसेप्शन दे रहे हो।

Share:

INDORE : दो पक्षों में विवाद, पथराव में गाडिय़ां फोड़ी, दो दर्जन पर FIR

Wed Apr 28 , 2021
इंदौर।  सदर बाजार क्षेत्र में रात को दो पक्षों के बीच जमकर विवाद (Disputes) हुआ, जिसमें हुए पथराव (stone pelting) में गाडिय़ां फोड़ दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की और से कार्रवाई की गई। बवाल को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंचा जो सुबह तक लगा रहा। इस मामले में कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved