प्राधिकरण के स्पोट्र्स संकुल को मुख्यमंत्री की मंजूरी… विदेशों की तर्ज पर इंदौर का विकास
इंदौर। मुख्यमंत्री ने कल इंदौर को विश्व का सबसे सुंदर शहर बनाने का वादा किया था और इधर प्राधिकरण द्वारा बनाए गए पीपल्याहाना ब्रिज के नीचे स्पोट्र्स संकुल को मंजूरी देकर अपने इस वादे के पहले सौपान की शिला रख दी। यातायात के बीच बना प्राधिकरण का स्पोट्र्स संकुल अपने आप में जहां अद्भुत नजारा होगा, वहीं यातायात के बीच युवाओं को खेलते देखना सुखद अनुभूति देगा।
प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री विवेक श्रोत्रिय ने ब्रिज निर्माण के दौरान ही स्पोट्र्स संकुल की कल्पना कर ली थी। विदेशों में इस तरह के स्पोट्र्स संकुल खुले मैदानों में हैं, लेकिन ब्रिज के नीचे की खाली भूमि का उपयोग खेल गतिविधियों के लिए करना पूरे प्रदेश में अकल्पनीय होगा। जब यह स्पोट्र्स संकुल बनकर तैयार होगा तो जिस तरह देशभर के लोग स्वच्छता अभियान देखने के लिए इंदौर आते हैं, उसी तरह स्पोट्र्स संकुल भी देशभर के लिए अनुपम उदाहरण होगा। प्राधिकरण द्वारा ब्रिज के नीचे के चार बोगदों में हॉकी ट्रेनिंग, बास्केटबॉल कोर्ट, स्केटिंग और क्रिकेट नेट बनाए जा रहे हैं, वहीं चार बोगदों में पार्किंग की व्यवस्था होगी।
एक खेल गतिविधि के लिए साढ़े सात हजार फीट जगह मिलेगी
प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री श्रोत्रिय ने बताया कि ब्रिज के नीचे के आठ बोगदों में से चार में खेल संकुल बनाए जाएंगे। इनमें से एक बोगदा 30 बाय 24 मीटर का है। इस तरह 720 वर्गमीटर में एक खेल संकुल होगा, जिसमें करीब साढ़े सात हजार फीट जगह उपलब्ध होगी। इन संकुलों में एक संकुल में क्रिकेट नेट लगाकर खिलाड़ी खेल सकेंगे, वहीं स्केटिंग रिंग में युवा स्केटिंग का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा एक बास्केटबॉल कोर्ट भी बनाया जाएगा। खिलाडिय़ों के वाहनों के लिए चार बोगदों में पार्किंग बनाई जाएगी, जिसमें करीब 30 हजार फीट की जगह पार्किंग के लिए उपलब्ध होगी। संकुल के दोनों ओर से वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।
मात्र 1 करोड़ का खर्च और लाखों की आय
प्राधिकरण का अनुमान है कि इस संकुल के निर्माण में अधिकतम 1 करोड़ रुपए खर्च होंगे, वहीं प्राधिकरण को लाखों की आय का अनुमान है। श्रोत्रिय ने बताया कि संकुल के निर्माण में प्राधिकरण को केवल फ्लोरिंग का खर्च आएगा, साथ ही जालियां लगाकर सुंदरता बढ़ाई जा सकती है। उनका अनुमान है कि इस कार्य में अधिकतम एक-डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च आएगा और प्राधिकरण को प्रतिमाह जहां लाखों रुपए की आय होगी, वहीं शहर के बीच खेल गतिविधियों के लिए युवाओं को स्थान भी उपलब्ध हो सकेगा।
चारों संकुलों को एक साथ देने का प्रस्ताव
प्राधिकरण का मानना है कि यदि चारों संकुलों को एक ही टेंडर के जरिए आवंटित किया जाता है तो कुछ खेल गतिविधियों में कम आय प्राप्त होगी, जबकि कुछ खेल गतिविधियां आय का साधन रहेंगी। इस तरह समायोजित आय-व्यय के आधार पर प्राधिकरण को अच्छी आय हो सकेगी। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलते ही प्राधिकरण द्वारा प्रस्ताव बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही योजना शासन को भेजी जाएगी।
आज से पूरे ओवरब्रिज पर शुरू हो गया यातायात
मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद पिपल्याहाना ओवरब्रिज जिसका नाम अटल सेतु रखा गया है, के एक हिस्से में तो कल रात से ही यातायात शुरू हो गया था। आज सुबह एक हिस्से की बेरिकेटिंग हटाकर दोनों तरफ का यातायात शुरू करवा दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved