संभागायुक्त करेंगे शुभारंभ… 6-6 सीटर वाली तीन बैटरी कार चलेगी
इंदौर। अभी विशाल चिडिय़ा घर को पैदल घूमने में ढाई से तीन घंटे का समय लगता है। बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों को परेशानी भी होती है। लिहाजा आज से 25 रुपए का शुल्क चुकाने पर बैटरी कार के जरिए चिडिय़ा घर में घूमा जा सकेगा और 45 मिनट में यह सफर पूरा होगा। आज 11 बजे संभागायुक्त व प्रशासक व सांसद बैटरी कार का शुभारंभ कर रहे हैं। 6-6 सीटर वाली अभी 3 बैटरी कार निजी फर्म की सहायता से निगम शुरू करवा रहा है। आज एक बैटरी कार तो आ गई है, वहीं कल दो और बैटरी कार पहुंच जाएगी।
चिडिय़ा घर में जहां कई नए आकर्षक आकर्षण जोड़े ज रहे हैं, वहीं पिछले दिनों कई प्रजातियों के पशु-पक्षी भी लाए गए। 65 से अधिक बड़े पिंजरे चिडिय़ाघर में है और इसके विशाल क्षेत्र में पैदल घूमने में ढाई से तीन घंटे लग जाते हैं, जिसके चलते बच्चों-बुजुर्गों को परेशानी भी होती है। लिहाजा अब यहां बैटरी चलित कार शुरू की जा रही है, जिसकी योजना 4-5 साल पहले बनाई गई थी, लेकिन मूर्त रूप आज लेगी। चिडिय़ा घर के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक आज 11 बजे बैटरी कार का शुभारंभ संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा करेंगे। डॉ. यादव के मुताबिक दो और बैटरी कार भी कल तक चिडिय़ाघर पहुंच जाएगी। अभी 6-6 सीटर वाली 3 बैटरी कार चलेगी, जिसका ठेका एक निजी फर्म को सौंपा गया है और बैटरी कार के लिए 25 रुपए का टिकट एक व्यक्ति के लिए लेना पड़ेगा। इसके लिए प्रवेश शुल्क काउंटर पर ही अलग से बैटरी कार टिकट का भी काउंटर बना दिया है। अभी यहां नए बने पक्षी विहार को भी आज से ही शुरू किया गया है। दो करोड़ रुपए की लागत से यह पक्षी विहार शुरू हुआ है, जिसमें 40 से ज्यादा प्रजातियों के 400 विदेशी पक्षियों को खुले में निहारा जा सकेगा। यहां तक कि अपने हाथ से दाना भी खिला सकेंगे। यह पक्षी विहार भी बीओटी पर ही बनाया गया है। हैदराबाद की फर्म 7 साल तक इसका रख-रखाव करेगी, जिसके लिए 25 रुपए का टिकट अलग से लेना पड़ेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved