इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की घोषणा के अनुसार महू के पास प्रसिद्ध प्राकृतिक स्थल पातालपानी (famous natural place Patalpani) के रेलवे स्टेशन का नाम इसी इलाके के आजादी के नायक रहे टंट्या भील के नाम कर कर दिया गया हैं। राज्य सरकार के इस अनुमोदन पर केंद्र सरकार ने मुहर लगाकर गजट नोटिफिकेशन कर दिया है। आदिवासियों की आस्था और मंशानुसार इसे सरकार ने पारित किया था।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)ने मंडला मे जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनजातीय महानायकों के नाम पर अनेक स्थानों के नाम करने की घोषणा की थी मुख्यमंत्री ने कहा 4 दिसंबर को कहा था कि जननायक टंट्या मामा जो बड़े क्रांतिकारी थे, उनका बलिदान दिवस है, अंग्रेज भी उनसे घबराते थे, उन्होंने भी अपने आप को देश के लिए बलिदान कर दिया, इसलिए हमने तय किया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर का नाम टंट्या भील के नाम रखा जाएगा और पातालपानी में जो टंट्या मामा का मंदिर है, उसका भी जीर्णोद्धार किया जाएगा, इंदौर के पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम भी टंट्या मामा के नाम पर होगा। इस घोषणा के बाद ही सरकार ने प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजा था, जिसके बाद केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद अब से पातालपानी रेलवे स्टेश टंट्या भील स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved