• img-fluid

    INDORE : बैंगलुरु से दिल्ली जा रहे विमान में यात्री की तबीयत बिगड़ी, इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग

  • April 24, 2022

    यात्री को तुरंत एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा, जांच में शुगर कम होना पाया गया, उपचार के बाद हालत में हुआ सुधार
    इंदौर।  इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर रविवार रात बैंगलुरु (Bangalore) से दिल्ली (Delhi) जा रहे विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) के विमान की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग (Medical Emergency Landing) करवाई गई। विमान में सवार एक यात्री की तबीयत बिगडऩे पर विमान को डायवर्ट (Divert) कर यहां लाया गया। यात्री को तुरंत विमान से उतारकर एम्बुलेंस में नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां जांच में यात्री का शुगर लेवल कम होना सामने आया। उपचार के बाद यात्री की तबीयत में सुधार हुआ।


    विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines)  की फ्लाइट (यूके-818) शाम 7.40 बजे बैंगलुरु (Bangalore) से रवाना होकर रात 10.25 बजे दिल्ली (Delhi) पहुंचती है। कल रात करीब इस फ्लाइट में सफर कर रहे यात्री सुजय सेनगुप्ता को सफर के दौरान अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसकी जानकारी उनके साथ सफर कर रहे अरुद्र सेनगुप्ता ने फ्लाइट स्टाफ को दी। इस पर पायलट ने मेडिकल इमरजेंसी देख तुरंत नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर (Indore) होने पर यहां के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क करते हुए विमान की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग करवाने की अनुमति मांगी। एटीसी ने तुरंत अनुमति दिए जाने के साथ ही एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी किया। फ्लाइट के आने से पहले ही एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड और डॉक्टर्स की टीम तैयार हो चुकी थी। विमान रात 9.36 बजे इंदौर में लैंड हुआ। विमान के लैंड होते ही यात्री को विमान से उतारा गया। यहां डॉक्टर्स द्वारा यात्री की जांच के बाद उसे तुरंत एंबुलेंस से नजदीक ही स्थित बांठिया हॉस्पिटल भेजा गया।


    विमान में एक डॉक्टर ने यात्री को संभाला
    विमान में यात्री की तबीयत बिगडऩे के बाद फ्लाइट स्टाफ ने विमान में घोषणा करते हुए पूछा कि क्या कोई डॉक्टर सफर कर रहा है? इस पर विमान में सफर कर रहे एक डॉक्टर सामने आए और यात्री की जांच के बाद उसे हिम्मत दिलाई। इसके बाद उसे थोड़ा ठीक लगा। वहीं इंदौर में उतरने के बाद जब यात्री को हॉस्पिटल ले जाया गया तो जांच में सामने आया कि यात्री शुगर पेशेंट है और उसका शुगर लेवल काफी कम हो जाने से परेशानी हुई थी। तुरंत उपचार दिए जाने के बाद यात्री की हालत में सुधार हुआ।


    यात्री को छोड़ ईंधन भरवाने के बाद रवाना हुआ विमान
    यात्री को उतारने के बाद विस्तारा के विमान ने इंदौर एयरपोर्ट पर ही ईंधन भरवाया और 10.37 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इस दौरान विमान में सवार बाकी यात्री भी घबरा गए थे। उन्हें विमान में ही बैठाए रखा गया। इंदौर में डायवर्ट होने के कारण यह विमान तय समय से करीब डेढ़ घंटे देरी से दिल्ली पहुंच पाया। हालत में सुधार के बाद आज गुप्ता दिल्ली रवाना होंगे।

    Share:

    रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फाॅर्स' में नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी

    Sun Apr 24 , 2022
    फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Filmmaker Rohit Shetty) एक बार फिर से एक्शन कॉप वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं जिसकी अनाउंसमेंट हाल ही में हुई थी। इस एक्शन सीरीज का नाम है ‘इंडियन पुलिस फाॅर्स’ (Indian Police Force) है और यह ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। यह एक एक्शन -थ्रिलर वेब सीरीज होगी। इस सीरीज में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved