- मास्टर माइंड वैष्णव की तलाश में बेडिय़ा में फिर दबिश
इन्दौर। लाखों रुपए के जाली नोट खपाने वाली जिस गैंग को पिछले दिनों एसटीएफ ने पकड़ा था, उसी गैंग के एक और सदस्य को बुरहानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिससे करीब एक लाख रुपए के जाली नोट मिले हैं। इस बीच गैंग के सरगना संजय वैष्णव की तलाश में रात को पुलिस ने बेडिय़ा और उसके कुछ संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
एसटीएफ की टीम जाली नोट छापने वालों के खिलाफ लगातार अभियान छेड़े हुए है। अभी तक तीन लाख से अधिक के नोट इन्दौर एसटीएफ की टीम जब्त कर चुकी है, जबकि पांच लाख से अधिक के जाली नोट पूर्व में पकड़ाए आरोपी खपा चुके हैं। एसटीएफ एसपी धनंजय शाह ने बताया कि गैंग के सरगना वैष्णव और उसके साथी मैथ्यू उर्फ शुभम के पकड़े जाने पर बड़ा खुलासा हो सकता है। उधर बुरहानपुर पुलिस ने भी एक युवक को जाली नोट चलाते हुए पकड़ा है, जिससे पूछताछ की जा रही है। संभवत: उक्त आरोपी वैष्णव गैंग से जुड़ा है।