इंदौर। एक फोटोकापी (Photocopy) की दुकान पर कलेक्टोरेट से संबंधित सारे फर्जी कार्ड बनाने का काम चल रहा था। राऊ एसडीएम (RAU SDM) की शिकायत पर सुबह 4 बजे फोटोकापी (Photocopy) दुकान संचालित करने वाले और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार द्वारकापुरी थाना क्षेत्र (Dwarakapuri Police station) के शांतिपुरी (Shantipuri) में दृष्टि फोटोकापी (Photocopy) सेंटर हैं। बताया जा रहा है कि उक्त फोटोकापी सेंटर में निर्वाचन कार्ड, पहचान पत्र, राशन कार्ड, मूल निवासी (Election Card, Identity Card, Ration Card, Native) और अन्य तमाम कार्ड जो कलेक्टोरेट (Collectorate) में बनाए जाते हैं, फर्जी तरीके से बनाने का काम चल रहा था। इस मामले में फोटोकापी (Photocopy) संचालक परमानंद उर्फ प्रदीप पिता सतीश और नरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि राऊ एसडीएम को कई दिनों से शिकायत मिल रही है, जिसके बाद कार्रवाई की गई। फोटोकापी सेंटर को सील किया जाकर वहां से कई नकली कार्ड बरामद किए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved