img-fluid

इंदौर: पलासिया पुल की उम्र और क्षमता का दस बिंदुओं पर परीक्षण

  • April 25, 2025

    – पलासिया से इंडस्ट्री हाउस को जोडऩे वाला महत्वपूर्ण पुल फिलहाल 20 से 25 फीट चौड़ा
    – अब इसे 80 फीट बनाने की तैयारी, एसजीएसआईटीएस के प्रोफेसर कर रहे हैं पुल के हिस्सों की जांच
    – रिपोर्ट आने के बाद निगम तय करेगा पुल तोडक़र नया बनाएं या उसके पास नया हिस्सा जोडक़र पुल की चौड़ाई बढ़ा दें

    इंदौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा पलासिया (Palasia) से इंडस्ट्री हाउस (Industry House) को जोडऩे वाले पुल को लेकर एसजीएसआईटीएस (SGSITs) के प्रोफेसरों की टीम से परीक्षण कराया जा रहा है। वर्षों पुराने इस पुल की क्या स्थिति है यह आने वाले दिनों में रिपोर्ट मिलने के बाद स्पष्ट होगा। निगम करीब 5 करोड़ की लागत से पुल के चौड़ीकरण का काम शुरू करने वाला है, लेकिन फिलहाल यह तय नहीं है कि पुल तोडक़र नया बनाएं या फिर उसके पास नई स्लैब डालकर चौड़ाई बढ़ा दी जाए। इस पुल से दिनभर में सैकड़ों वाहन गुजरते हैं और कई बार जाम लगता है।



    शहर के कई वर्षों पुराने पुल-पुलियाओं को तोडक़र नया बनाने का काम नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। कई वार्डों की पुरानी पुलियाओं को तोड़ा गया है, ताकि वहां बारिश में दिक्कत न आए और उन स्थानों पर नई पुलियाओं का निर्माण चौड़ाई बढ़ाकर किया जा रहा है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पिछले दिनों पलासिया से इंडस्ट्री हाउस को जोडऩे वाले पुल को लेकर अफसरों की टीम ने निरीक्षण किया था। इसके बाद एसजीएसआईटीएस के प्रोफेसरों की टीम की मदद से पुल का तकनीकी परीक्षण कराया जा रहा है। इससे यह पता चल सकेगा कि पुल की स्थिति क्या है और उसके पास नई स्लैब डालकर पुल का चौड़ीकरण किया जा सकता है अथवा नहीं। अगर रिपोर्ट ठीक-ठाक आती है तो निगम पास में ही नाले के आसपास के हिस्से में नए कॉलम तैयार कर उस पर स्लैब बिछाकर पुल की चौड़ाई 80 फीट तक करने की तैयारी में है। अगर रिपोर्ट में पुल की हालत जर्जर मिलती है तो फिर निगम द्वारा पुल को पूरी तरह तोडक़र नया बनाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए फिर नए सिरे से प्रोजेक्ट तैयार होगा।

    अधिकारियों का कहना है कि यह पुल महत्वपूर्ण है और वर्तमान में कई जगह 20 से 35 फीट चौड़ा होने के कारण कई बड़े वाहनों के कारण दिनभर में कई बार जाम की नौबत आती है। इसी के चलते इस पुल को 80 फीट किए जाने की तैयारी है। यह पुल बनने से वहां लगने वाले जाम के साथ-साथ तमाम दिक्कतों से मुक्ति मिल सकेगी। दो से तीन हफ्ते में इसकी रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

    मालवा मिल पुल का काम भी दिन-रात जारी, तीन पिलर बनाए
    अफसरों के मुताबिक मालवा मिल से पाटनीपुरा जाने वाले पुल को पूरी तरह तोडक़र नया बनाए जाने का काम निगम द्वारा पिछले दिनों शुरू किया गया था। इसके लिए यातयात पूरी तरह बंद कर दिया गया है और अब वहां दिन के साथ-साथ रात में भी तेजी से काम किया जा रहा है, ताकि बारिश के पहले तक अधिकांश हिस्सों में काम पूरा किया जा सके। लाइनों के काम पूरे करने के बाद अब तक वहां तीन पिलर बनाए जा चुके हैं और अफसरों की टीम लगातार वहां जाकर निरीक्षण कर रही है, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। अफसरों का कहना है कि प्रयास यह है कि बारिश के पहले तक नाले के हिस्से के सारे काम पूरे कर लिए जाएं, ताकि बारिश के दौरान दिक्कतें न आएं।

    Share:

    एक दिन में यातायात नियम तोडऩे वाले 500 धराए

    Fri Apr 25 , 2025
    पूरे शहर में चल रहा है वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस का अभियान, आज फिर सख्ती इंदौर। शहर (Indore) में यातायात नियंत्रण (Traffic Control) के लिए पुलिस (Police) लगातार समझाइश और चालानी (invoice) कार्रवाई कर रही है। कल फिर पुलिस ने प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया और एक ही दिन में नियम तोडऩे वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved