भोपाल। मध्यप्रदेश में एक साथ 4 सिस्टम एक्टिव होने से कई जिलों में कल और आज भारी बारिश का दौर चला। पिछले 24 घंटों में इंदौर में जहां सर्वाधिक वर्षा रिकार्ड की गई, वहीं सीहोर के इछावर में भी भारी वर्षा हुई। वर्षा के चलते 45 गांवों का संपर्क जिले से टूट गया है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। बड़वानी में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 4 फीट ऊपर बह रही है। बैतूल में पारसडोह डेम के गेट खोलने से ताप्ती नदी का जल स्तर बढ़ गया। सारणी के सतपुड़ा डेम के भी तीन गेट खोले गए हैं, वहीं भोपाल के बड़ा तालाब का जल स्तर भी बढ़ गया।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश इंदौर में
इंदौर में आज सुबह हुई तेज बारिश न सिर्फ इंदौर में इस सीजन में हुई सबसे तेज बारिश थी, बल्कि इसके कारण इंदौर पिछले 24 घंटों की बारिश के मामले में प्रदेश में सबसे आगे पहुंच गया। भोपाल मौसम केंद्र के अनुसार इंदौर में सर्वाधिक 2.6 इंच बारिश को शामिल किया गया है। वहीं इसके बाद मंडला में 1.5 इंच, उज्जैन में 1.4 इंच बारिश शामिल है।
महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में गर्मी
उधर महाराष्ट्र, गुजरात और असम के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते तबाही मची है। मौसम विभाग ने आज भी महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और यूपी जैसे कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिमी मध्यप्रदेश, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और तटीय कर्नाटक में एक दिन भारी बारिश हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved