इंदौर। शहर की सफाई के बाद अब इंदौर की पुलिस (Indore police) का एक आदेश चर्चा का विषय बन गया है। ये आदेश इंदौर वेस्ट के एसपी (SP) ने दिया है। एसपी साहब ने सारे थाना प्रभारियों (station in-charges) को केले खाने और खिलाने का आदेश दे दिया है। उनका कहना है फिट रहना है तो केला (Banana) खाओ और अपने सारे स्टाफ को भी केला बांटो।
इंदौर पश्चिमी के पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन ने अपने इलाके के सभी थाना प्रभारियों के नाम एक पत्र जारी किया है। इस पत्र मे उन्होंने कहा कि उनके थाने में होने वाली नियमित गणना में सभी पुलिस कर्मियों को रोज दो केले खिलाने का प्रबंध किया जाए। पुलिस अधीक्षक का इसके पीछे मकसद यह है कि थानों पर पुलिस कर्मी कई घंटे लगातार काम करते हैं। लिहाजा केला बेहद ऊर्जायुक्त और पौष्टिक होता है। इसे वर्जिश करने वाले लोग उपयोग करते हैं। इसलिए पुलिस कर्मियों के लिए यह फायदेमंद साबित होगा।
सुबह और शाम केला करे काम
एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके यहां सुबह और शाम नियमित होने वाले रोल कॉल में स्टाफ को केले बांटे जाएं। ताकि उनका एनर्जी लेवल बना रहे। आवश्यकता हो तो इलाके में बड़े फल विक्रेता से सम्पर्क कर अच्छी क्वालिटी के फल उपलब्ध करवाएं। थाना प्रभारी यदि बिल मुहैया करवाएंगे तो शासन से पेमेंट भी करवाया जाएगा।
आदेश की तामीली से खुश है स्टाफ
आदेश मिलते ही थाना प्रभारियों ने उस पर अमल भी शुरू कर दिया। थानों में मौजूद स्टाफ को केले बांटे जाने लगे। साथ ही संतरी की ड्यूटी लगा दी है कि वो रोज केले लेकर आए और थाना परिसर में रोलकॉल के दौरान बांटे। पुलिस अधीक्षक ने आदेश में कहा है कि केलों की गुणवत्ता और कीमत का भी ख्याल रखा जाए। अर्थात क्वालिटी से समझौता नहीं होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक के आदेश से सभी थानों का स्टाफ खुश है। उसका मानना है कि अक्सर पुलिस अधिकारी सिर्फ ड्यूटी पर ही ध्यान देते हैं और अधिक से अधिक काम लेते हैं। लेकिन पुलिस अधीक्षक ने पूरे जिले के स्टाफ का ख्याल रखा है। यह बेहद आनंददायी है।
कैसे ख्याल आया
पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन का इस बारे में कहना है कि पुलिस कर्मियों पर ड्यूटी का अधिक भार रहता है। कई बार उन्हें 12 घंटे से अधिक ड्यूटी पर तैनात रहना पड़ता है। खाने के लिए घर जाने के लिए समय नहीं मिल पाता। मजबूरन बाहर का मसालेदार खाना खाना पड़ता है। लेकिन केले में कई मिनरल, विटामिन और एनर्जी लेवल होता है। इसीलिए सबको केला खाने के लिए कहा गया है। जैन के मुताबिक़ जब वो ड्यूटी पर तैनात रहते हैं और उनके साथ स्टाफ होता है तो वो केला खाना पसंद करते हैं और स्टाफ को भी खिलाते हैं। उसी दौरान ख्याल आया कि क्यों न थानों पर तैनात स्टाफ के लिए भी केले का प्रबंध होना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved