इंदौर। शहर में आनलाइन सट्टे (online betting) का कारोबार पुलिस (Police) की सख्ती के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्व कप क्रिकेट के मैचों (world cup cricket matches) के दौरान सट्टेबाजी बढ़ी है। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में सोमवार को एक घर में क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने छापा मारा तो वहां से सवा किलो सोना जिसकी किमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है साथ ही करीब 23 लाख रुपये बरामद हुए। पाश कालोनी में क्रिकेट का सट्टा संचालित होने की जानकारी जब पुलिस को मिली और टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तब आरोपी मोबाइल पर दुबई बात कर रहा था। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी घर पर ही मौजूद थे।
विदेशों में भी संचालन का अंदेशा
यह इंदौर की सट्टे की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। कार्रवाई एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के नेतृत्व में की गई। दबिश देने के लिए एसीपी नंदनी शर्मा भी पहुंचीं। बताया जा रहा है कि आरोपित सट्टे की आइडी बनाता था। अब तक सैकड़ों आइडी बनाकर लोगों को दे चुका है। कई देशों के सट्टा कारोबारियों से आरोपित के संपर्क की बात भी सामने आ रही है, जिसे देखकर लग रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सट्टा संचालित करता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved