img-fluid

INDORE : थानों मे भंगार पड़े एक हजार वाहनों की होगी नीलामी

December 29, 2020


बीडीपी पोर्टल से सर्च कर 200 से ज्यादा वाहन मालिकों को लौटाई गाडिय़ां
इंदौर। आईजी योगेश देशमुख के सख्त आदेश के बाद जिले के थाना क्षेत्रों में पड़े जब्ती के भंगार वाहनों की नीलामी का दौर जारी है। अब जिलेभर के थानों में एक हजार वाहन ऐसे बचे हैं, जिनका नीलाम किया जाना बाकी है। करीब 10 हजार वाहन अब तक नीलाम होने की बात कही जा रही है। बचे वाहनों की नीलामी अब अगले साल होगी।
आदेश के बाद शहर के सभी थानों में इन दिनों वाहनों की साफ-सफाई के साथ-साथ भंगार वाहनों को भी अलग रखा जा रहा है, ऐसे करीब हजारों वाहन है, जिनका नए वर्ष में निपटारा किया जाएगा। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि बीडीपी पोर्टल से सर्च कर 200 से ज्यादा वाहन मालिकों के बारे में पता लगाया गया है। थाने बुलाकर वाहन उनके सुपुर्द किए गए हैं। ये वाहन वर्षों पूर्व चोरी गए थे, लेकिन इनके मालिकों का पता नहीं चल पा रहा था। नई व्यवस्था के बाद अब ऐसे वाहन जिनके मालिकों का पता नहीं मिला है, उन्हें नीलाम किया जाएगा। नए वर्ष में लगभग एक हजार वाहनों को नीलाम किए जाने की योजना है। उल्लेखनीय है कि वाहनों की नीलामी नहीं करने और थाने में गंदगी पाए जाने पर आईजी योगेश देशमुख ने पिछले दिनों भंवरकुआं थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी तथा कनाडिया टीआई आर.डी. कानवा को लाइनअटैच कर दिया था। उसके बाद भंवरकुआं थाने मे पड़े वाहनों की नीलामी की गई।
सात साल पुराने 500 अपराधों का निराकरण
पश्चिम क्षेत्र केएसपी महेश जैन ने बताया कि 1 से 7 साल पुराने लगभग 500 अपराधों का निराकरण किया गया है। ये लम्बे समय से लम्बित पड़े थे। पुराने सभी मामलों में भी खात्मा हो गया है। जिनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया था।

Share:

मुरलीधरन को पीछे छोड़, अश्विन के नाम हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Tue Dec 29 , 2020
मेलबर्न। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को यहां खत्म हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में 08 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मैच भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए बहुत खास रहा। रहाणे ने इस मैच की दोनों पारियों में क्रमश: 112 और नाबाद 27 रनों की पारियां खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved