– दुष्कर्म की आशंका, पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले
इंदौर। इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन इमली के पास रात में अपनी मां के साथ सो रही एक डेढ़ साल की बच्ची गायब हो गई। बताया जा रहा है कि बदमाश उसे उठा ले गए थे। करीब दो घंटे बाद बच्ची तीन किलोमीटर दूर एक बगीचे में मिली। पुलिस को बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की आशंका है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। पुलिस ने करीब 100 से ज्यादा कैमरों की तलाश की है।
आजाद नगर थाना पुलिस ने बताया कि बच्ची डेढ़ साल की है, जब वह मिली तो आशंका है कि उसके साथ किसी ने दुष्कर्म का प्रयास किया है। आरोपित की तलाश में लगातार कैमरों के फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। बच्ची माता-पिता के बीच से गायब हुई थी, ऐसे में यह भी आशंका है कि उसे कोई करीबी ही उठाकर ले गया, क्योंकि उसे ले जाते समय वह रोई भी नहीं थी।
आजाद नगर टीआई इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि शहर के पालदा के पास तीन इमली ब्रिज के नीचे डेरे वाले कई परिवार झोपड़े बनाकर रहते हैं। यहां 20 वर्षीय एक महिला की तीसरे नंबर की डेढ़ साल की बेटी को मंगलवार रात दो बजे अज्ञात आरोपित उठाकर ले गया था। बच्ची बुधवार अलसुबह करीब साढ़े चार बजे राजीव गांधी प्रतिमा के समीप बगीचे में मिली। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया, उसमें डाक्टरों ने दुष्कर्म के प्रयास की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ पाक्सो और दुष्कर्म की धारा में केस दर्ज किया जाएगा, वहीं आरोपित की भी लगातार तलाश की जा रही है।
मामले में एसपी आशुतोष बागरी ने आरोपितों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं। पश्चिम इलाके की दो थानों की टीम भी आरोपित को पकड़ने के लिए जुटी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक करीब एक किलोमीटर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा चुके हैं। फिलहाल आरोपित को लेकर अहम सुराग हाथ नहीं लग पाए हैं। पुलिस को मामले में डेरे से जुड़े आरोपित पर शंका है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved