इंदौर। इंदौर (Indore) की लसुड़िया थाना पुलिस (Police Station Lasudiya) ने पुष्पा मूवी (Pushpa Movie) की तर्ज पर अवैध शराब (Illicit liquor) की तस्करी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर 405 लीटर शराब जब्त करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों द्वारा तीन बार पुष्पा मूवी देख कर अवैध शराब को केमीकल के बीच में छिपाकर ट्रांस्पोर्ट के माध्यम से गुजरात भेजी जा रही थी।
दरअसल एसीपी आदित्य पटले (ACP Aditya Patel) को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि लसुड़िया थाना क्षेत्र के एसआर कंपाउंड के एक गोडाउन में अवेध शराब की तस्करी की जा रही है। वही एसीपी द्वारा तुरंत एक टीम गठित कर मौके पर दबिश देकर पांच आरोपियों को 405 लीटर अवेध शराब जब्त की है। शराब तस्करी का मुख्य आरोपी राहुल जायसवाल और जयपाल अहिरवार पुष्पा मूवी की तर्ज पर प्लास्टिक के ड्रमों में कैमीकल के बीच शराब रख कर अवैध परिवहन कर गुजरात सप्लाई कर रहे थे। मुख्य आरोपी राहुल जायसवाल नें पुलिस पूछताछ में बताया कि शराब तस्करी का आइडिया पुष्प मूवी देख कर आया था, और करीब तीन बार पुष्पा मूवी देख कर शराब तस्करी कर गुजरात भेजी जा रही थी। बहरहाल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आने वाले दिनों में और भी आरोपी बढ़ सकते है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved