35 लैब संचालकों को मरीजों के नाम-पते, आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लेने की हिदायत
इंदौर। 27 जो नए कोरोना मरीज (corona patient) इंदौर में और मिले हैं वे सभी सामान्य लक्षण (general symptoms) के ही हैं, लेकिन शहर के अलग-अलग स्थानों के निवासी हैं। थोड़ी सैम्पलिंग (sampling) भी स्वास्थ्य विभाग (health department) ने बढ़ाई है। कल 7210 सैम्पलों की जांच में ये 27 पॉजिटिव (positive) मिले हैं और कुल उपचाररत मरीजों की संख्या बढक़र 143 हो गई है। 35 निजी लैब संचालकों की भी कलेक्टर मनीष सिंह (collector manish singh) ने बैठक ली और जांच के समय आधार कार्ड, नाम-पता लेने के निर्देश भी दिए, ताकि पोर्टल पर सही जानकारी दर्ज हो सके।
अभी ओमिक्रॉन (omicron) का हल्ला मचाया जा रहा है, जबकि डॉक्टर-विशेषज्ञ यह स्पष्ट कर चुके हैं कि ओमिक्रॉन (omicron) तेजी से फैलता जरूर है, मगर इसके मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नहीं मिल रहे हैं। इंदौर में ही ओमिक्रॉन (omicron) के जो मरीज मिले वे सभी स्वस्थ हो गए। यहां तक कि इसमें वायरल तक के लक्षण नहीं पाए गए। इधर कल रात के बुलेटिन (bulletin) में जो 27 नए मरीज बताए गए वे अलग-अलग स्थानों के हैं। सच्चिदानंद नगर, ट्रेजर फैंटेसी, अग्रवाल नगर, उषा नगर, जालाराम नगर, वल्लभ नगर, सपना-संगीता रोड, मनीषबाग, शुभ लक्ष्मी, श्रीनगर, गीता भवन, शांति निकेतन और अन्य क्षेत्रों के इन मरीजों (patient)की भी स्थिति बेहतर ही है। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह (collector manish singh) ने 35 लैब संचालकों को निर्देश दिए कि आरटीपीसीआर जांच सतर्कता से करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved