• img-fluid

    इन्दौर : जुए की महफिल में अफसर की टीम की दबिश

  • June 21, 2024

    • जुआरियों के साथ टीआई और एएसआई पर भी कार्रवाई

    इंदौर। जुए की महफिल में पुलिस अफसर की टीम ने दबिश दी तो वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने कई जुआरियों को पकड़ा। बताया जा रहा है कि जुए का यह अड्डा स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था, जिसके चलते जुआरियों पर कार्रवाई होने के साथ-साथ उस पुलिस स्टेशन के टीआई और एएसआई पर भी कार्रवाई की गई है।

    साल्वी मोहल्ले में प्रभु गुर्जर के खेत में बने एक निर्माणाधीन मकान में जुआ खेलने की सूचना पर एसपी स्क्वॉड की टीम ने दबिश मारी। मौके से जगदीश भावसार निवासी गुड़ बाजार, अशोक राठौर निवासी काछी बड़ौदा, बनवारी शिवहरे निवासी इंडोरामा, मंजूर शाह निवासी सागौर, राजाराम पाटीदार निवासी ग्राम रुणजी, सादिक मंसूरी निवासी इंद्रलोक कॉलोनी, प्रकाश जैन निवासी एमजी रोड़ गौतमपुरा, मांगीलाल जैन निवासी फतियाबाद बाजार गौतमपुरा, शोएब और इनके साथी पकड़़ाए हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने 51 हजार रुपए नकदी और ताश के पत्ते जब्त किए हैं। साथ ही उन वाहनों को भी जब्त किया गया है, जिनमेें सवार होकर जुआरी मौके पर जुआ खेलने गए थे। बताया जा रहा है कि इस मामले में गौतमपुरा टीआई संगीता सोलंकी और एएसआई जगदीश डाबर को लाइन अटैच किया गया है।


    ग्रामीण थानों में जुए के अड्डे
    कुछ समय से जिले के ग्रामीण थानों में जुए के अड्डे चलने की सूचना डीआईजी निमिश अग्रवाल को मिल रही थी, जिसके बाद गौतमपुरा के खेत में जुए वाली सूचना मिली तो उन्होंने गौतमपुरा पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी और एसपी की टीम को मौके पर कार्रवाई के लिए भेजा। सूत्रों का कहना है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से खेत में जुआ चल रहा था।

    Share:

    सिवनी में दरिंदों ने किया गायों का संहार, 54 गायों की गला काटकर हत्या

    Fri Jun 21 , 2024
    भोपाल। मप्र में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की मंशा से रतलाम, मंडला और इंदौर के बाद सिवनी जिले में 54 गायों की गला रेतकर हत्या करने के बाद शवों को नदी और तालाब किनारे फेंक दिया गया। पुलिस ने मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। सिवनी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved