• img-fluid

    इंदौर: ओ स्त्री कल आना… ऐतिहासिक धरोहर को किया भूतिया बिल्डिंग में तब्दील

  • October 15, 2024

    इंदौर। इंदौर (Indore) के एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College) की पुरातात्विक बिल्डिंग किंग एडवर्ड हॉल (Building King Edward Hall) में हाल ही में एक हेलोवीन पार्टी (Halloween Party) आयोजित की गई। इस पार्टी के दौरान, आयोजकों ने बिल्डिंग की ऐतिहासिकता को नजरअंदाज करते हुए इसे भूतिया (Bhutiya) स्वरूप देने का प्रयास किया। पार्टी के दौरान, दीवारों पर कई विवादास्पद स्लोगन लिखे गए, जैसे “ओ स्त्री कल आना” और “I quit”, जो कई लोगों के लिए अस्वीकार्य रहे। इस प्रकार के स्लोगन ने पार्टी के माहौल को और भी भयानक बना दिया।


    पार्टी में विशेष ध्यान आकर्षित करने के लिए हड्डियों के ढांचे का इस्तेमाल किया गया और खून से रंगने के लिए लाल रंग का प्रयोग किया गया। यह कदम न केवल लोगों को डराने के लिए था, बल्कि पुरातात्विक इमारत की गरिमा को भी कम करने वाला था। ये एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन ने कहा कि जैन सोशल ग्रुप ने इस प्रकार की पार्टी की अनुमति नहीं देने की बात कही। वही एमजी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने भी इसकी निंदा करते हुए इस संबंध में पुलिस एफआईआर दर्ज करने की बात कही।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    Share:

    भोपाल में हमीदिया अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल, 4 महीने का वेतन बकाया

    Tue Oct 15 , 2024
    भोपाल: भोपाल (Bhopal) में हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के 500 से अधिक कर्मचारी हड़ताल (Employee Strike) पर चले गये हैं. वार्ड बॉय ओर टेक्नीशियन की हड़ताल के कारण मरीजों की परेशानी (Patients’ Problems) बढ़ गयी है. तीमारदारों को खुद व्हील चेयर, स्ट्रैचर उठाने पड़ रहे हैं. अस्पताल के वार्ड बॉय ओर टेक्नीशियन को चार महीने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved