ऑपरेशन मुस्कान में 1000 मिले
इंदौर। लापता (Missing) बच्चे-बच्चियों (children) को ढूंढ निकालने में भी इंदौर नंबर वन रहा है। प्रदेश के पांच पहले जिलों में इंदौर नंबर वन (Indore number one) रहा है। पिछले साल पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान (Operation Muskan) के तहत एक हजार बच्चों को ढूंढ निकालने में सफलता पाई है।
साफ-सफाई (cleanliness) के बाद इंदौर को यातायात (traffic) में भी नंबर वन बनाने की कवायद चल रही है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश स्तर पर चलने वाले कई अभियानों में भी इंदौर प्रमुख पांच जिलों में रहा है। इंदौर से पिछले साल लापता बच्चे-बच्चियों में से पुलिस (police) ने 1003 को ढूंढ निकाला और उनके परिजनों को सौंपा है। यह सिलसिला इस साल भी जारी है। प्रथम दो माह में दस से अधिक बच्चियों को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। हालांकि आर्थिक राजधानी (financial capital) होने और जनसंख्या (population) अधिक होने से सबसे अधिक बच्चे भी यहां ही गुमने के मामले सामने आते हैं, लेकिन इस पिछली बार पुलिस ने अभियान चलाकर बच्चों को ढूंढने में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा अवैध शराब (liquor) के खिलाफ कार्रवाई में भी इंदौर (Indore) प्रथम पांच जिलों में रहा है। इंदौर पुलिस ने 2583 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर 42 वाहन जब्त किए हैं। इसके अलावा चिटफंड कंपनियों से लोगों के ठगे गए रुपए दिलवाने में भी इंदौर प्रथम पांच में रहा है। पांच करोड़ से अधिक की राशि लोगों को वापस करवाई गई है। इसके अलावा मिलावटखोरी के खिलाफ भी पुलिस (police) ने प्रभावी कार्रवाई की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved