img-fluid

लापता बच्चों को ढूंढने में भी इंदौर नंबर वन

February 03, 2022

ऑपरेशन मुस्कान में 1000 मिले
इंदौर। लापता (Missing) बच्चे-बच्चियों (children) को ढूंढ निकालने में भी इंदौर नंबर वन रहा है। प्रदेश के पांच पहले जिलों में इंदौर नंबर वन (Indore number one) रहा है। पिछले साल पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान (Operation Muskan) के तहत एक हजार बच्चों को ढूंढ निकालने में सफलता पाई है।


साफ-सफाई (cleanliness) के बाद इंदौर को यातायात (traffic) में भी नंबर वन बनाने की कवायद चल रही है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश स्तर पर चलने वाले कई अभियानों में भी इंदौर प्रमुख पांच जिलों में रहा है। इंदौर से पिछले साल लापता बच्चे-बच्चियों में से पुलिस (police) ने 1003 को ढूंढ निकाला और उनके परिजनों को सौंपा है। यह सिलसिला इस साल भी जारी है। प्रथम दो माह में दस से अधिक बच्चियों को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। हालांकि आर्थिक राजधानी (financial capital) होने और जनसंख्या (population) अधिक होने से सबसे अधिक बच्चे भी यहां ही गुमने के मामले सामने आते हैं, लेकिन इस पिछली बार पुलिस ने अभियान चलाकर बच्चों को ढूंढने में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा अवैध शराब (liquor) के खिलाफ कार्रवाई में भी इंदौर (Indore) प्रथम पांच जिलों में रहा है। इंदौर पुलिस ने 2583 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर 42 वाहन जब्त किए हैं। इसके अलावा चिटफंड कंपनियों से लोगों के ठगे गए रुपए दिलवाने में भी इंदौर प्रथम पांच में रहा है। पांच करोड़ से अधिक की राशि लोगों को वापस करवाई गई है। इसके अलावा मिलावटखोरी के खिलाफ भी पुलिस (police)  ने प्रभावी कार्रवाई की है।

Share:

मार्केट में धूम मचानें जल्‍द आ रही Oppo की नई स्‍मार्टवाच, मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स

Thu Feb 3 , 2022
नई दिल्ली । इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Oppo इंडिया कल यानी चार फरवरी को एक बड़ा इवेंट आयोजित करने वाला है। इस इवेंट में Oppo Reno 7 और Oppo Reno 7 Pro के साथ Oppo Watch Free और वायरलेस नेकबैंड लॉन्च होने वाले हैं। Oppo Watch Free के साथ 1.46 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved