img-fluid

इंदौर पांचवी बार सफाई में नंबर 1

November 19, 2021

पहली बार घोषित 12 करोड़ की सफाई मित्र चैलेंज पुरस्कार भी शहर ने जीता
दो अवार्ड राष्ट्रपति और एक केन्द्रीय मंत्री सौंपेंगे
इंदौर, राजेश ज्वेल।  कल नई दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan)  में स्वच्छता सर्वे (Cleanliness Survey) के परिणाम घोषित किए जाना है। अग्निबाण को उच्च सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर (Indore) पांचवीं बार सफाई में नम्बर वन (Number One) घोषित किया जा रहा है। इतना ही नहीं कल नगर निगम (Municipal Corporation) को तीन अवॉर्ड मिलेंगे। स्वच्छता के अलावा केन्द्र सरकार (Central Government) ने पहली बार सफाई मित्र चैलेंज पुरस्कार (Safai Mitra Challenge Award) भी घोषित किया था उसका भी 12 करोड़ का पहला पुरस्कार इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) ने हासिल किया है, वहीं फाइव स्टार कैटेगरी का अवार्ड भी इंदौर (Indore) निगम को मिलेगा।


इंदौर (Indore) अभी तक लगातार चार बार पूरे देश में सफाई के मामले में नम्बर वन रहा है और अब पांचवां अवॉर्ड (Fifth Award) भी उसने अपनी झोली में डाल लिया है और ऐसा कीर्तिमान (Record) बना दिया कि भविष्य में अब कोई अन्य शहर इसे तोड़ नहीं पाएगा। लगातार पांच बार सफाई में नम्बर वन (Number One) इंदौर (Indore) बन गया है। कल राष्ट्रपति दो अवॉर्ड नगर निगम (Municipal Corporation)  को सौंपेंगे और एक अवॉर्ड केन्द्रीय मंत्री द्वारा दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सफाई में नम्बर वन पांचवीं बार रहने के अलावा केन्द्र सरकार (Central Government) ने सफाई मित्र चैलेज पुरस्कार भी शुरू किया। उसमें भी पहली बार में निगम ने बाजी मारी और 12 करोड़ रुपए का यह पुरस्कार भी अपने नाम कर लिया है। सेवन स्टार ( Seven Star) रैंिकंग में भी निगम नम्बर वन (Number One) आया है। मगर इस बार सेवन स्टार की बजाय केन्द्र सरकार फाइव स्टार वाला पुराना रैंकिंग ही दे रही है। इस अवॉर्ड को लेने के लिए विभागीय मंत्री, सांसद के अलावा संभागायुक्त व निगम प्रशासक, कलेक्टर, निगमायुक्त सहित अन्य अधिकारी आज रात तक दिल्ली पहुंच जाएंगे और कल विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan)   में आयोजित अवार्ड समारोह में शामिल होंगे। स्वच्छ अमृत महोत्सव अवॉर्ड समारोह (Swachh Amrit Mahotsav Award Ceremony) का सीधा प्रसारण भी न्यूज चैनलों के साथ सोशल मीडिया (Social Media ) के माध्यम से किया जाएगा।

Share:

10 साल के कृशिव ने KBC में जीते 12.50 लाख, जानिए कौन है यह जीनियस बालक ?

Fri Nov 19 , 2021
इंदौर । अक्सर कहा जाता है कि सफलता और काबिलियत उम्र की मोहताज नहीं होती. लेकिन, इसके उदाहरण कम ही देखने को मिलते हैं. ताजा मामले में इस बात को साबित किया है 12 साल के कृशिव खंडेलवाल (Krishiv khandelwal) ने. कृशिव ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) में 12.50 लाख रुपये जीतकर परिवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved