img-fluid

इंदौर: RNT मार्ग यूनिवर्सिटी पर NSUI का प्रदर्शन, छात्र नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

August 24, 2023

इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) मैं परीक्षा (Exam) परिणाम (Result) के लेतलाली और अनियमितताओं को लेकर लगातार छात्र परेशान हो रहे है, एनएसयूआई (NSUI) ने छात्रों के साथ आज आरएनटी मार्ग पर प्रदर्शन किया नारेबाजी के दौरान छात्रों को तितर बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ी गई. पुलिस (Police) ने हल्का लाठी चार्ज भी किया जिसमें एक दर्जन से ज्यादा छात्रों को चोट आई 50 से ज्यादा छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया.


एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष रजत पटेल के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर मधु मिलन से आरएनटी मार्ग स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस तक रैली के रूप में छात्र आए आक्रोश में यूनिवर्सिटी के विरोध में नारेबाजी करते रहे रैली में प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौक से सिद्धार्थ यादव शुभम सिंह दरबार सरफराज अंसारी आदी मौजूद थे जैसे ही छात्र यूनिवर्सिटी गेट के सामने पहुंचे तो वह अंदर जाने के लिए बेरी गेट्स पर चढ़ने लगे.

पुलिस ने रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग करते हुए छात्रों को हटाने का प्रयास किया छात्रा वहीं सड़क पर बैठ गए और शिवराज हमसे डरता है. यूनिवर्सिटी हायहाय नारे लगाए गए पुलिस ने माहौल को गरमाता देख छात्रों को बिखरने के लिए वाटर कैनन पानी की बौछारे की, इस दौरान कहीं छात्रों को चोट भी आई. इसमें रजत पटेल अभिषेक चौक से और मयंक को ज्यादा चोट आई है एक अन्य छात्र के नाक से खून भी देखा गया, उधर पुलिस के अधिकारियों ने लाठीचार्ज से इनकार किया.

Share:

रक्षाबंधन पर भाई के लिए बनाएं ये पांच तरह की मिठाई, झटपट हो जाएंगी तैयार

Thu Aug 24 , 2023
नई दिल्‍ली (NewDehli) । भारत (India) में हर त्योहार काफी धूमधाम (fanfare) से मनाया जाता है। चाहे त्योहार (Festival) किसी भी धर्म का हो, लोग उसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। त्योहारों पर घरों में कई तरह के पकवान (dish) बनाए जाते हैं। खासतौर पर जब बात पकवान की होती है तो त्योहारों (festivals) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved