इंदौर। फर्जी फैसला तैयार कर आईएएस (IAS) बने संतोष वर्मा ( Santosh Verma) को पुलिस (Police) ने कल रात गिरफ्तार ( Arrested) कर लिया। अब पुलिस (Police) पता लगा रही है कि यह फैसला किसकी मदद से उसने तैयार करवाया और जज ( Judg) के नाम की चिडियां किसने बैठाई। इसके लिए पुलिस (Police) आज उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी।
लंबी पूछताछ के बाद कल एमजी रोड पुलिस (MG Road Police) ने आईएएस संतोष वर्मा (IAS Santosh Verma ) को रात में गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। इस मामले में शिकायत की जांच खुद सीएसपी ( CSP) हरीश मोटवानी कर रहे हैं। सीएसपी ने बताया कि आज उसे कोर्ट ( Court) में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। पुलिस (Police) ने मूल दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। अब पता लगाया जा रहा है कि मारपीट के केस (Case) में कोर्ट का फर्जी आदेश वर्मा ने किससे बनवाया। इस पर जज (Judge) के नाम के हस्ताक्षर किसने किए। हालांकि रात में हुई पूछताछ में उसका कहना था कि उसने तो केवल फैसले की नकल निकलवाई थी, जिसको आईएएस अवॉर्ड के लिए हुई डीपीसी में लगाया था, लेकिन पुलिस (Police) का कहना है कि इससे फायदा केवल स्वयं उसे हुआ है। इसके चलते उससे सच उगलवाया जाएगा। इस मामले में मोटवानी का कहना है कि आदेश तैयार करने में कोर्ट से जुड़े कुछ और लोगों ने मदद की है। पुलिस (Police) इसकी जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले में कुछ और लोगों को आरोपी बनाया जाएगा और उनकी गिरफ्तारी ली जाएगी। आईएएस अवॉर्ड के लिए इस तरह से कोर्ट का फर्जी आदेश तैयार करने का यह एक अनोखा मामला है। पूछताछ के दौरान वर्मा ने कई बार पुलिस (Police) को कुछ अफसरों और जजों ( Judge) के नाम से गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी एक न चली और पुलिस (Police) ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved