केन्द्रों के साथ मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर ताबड़तोड़ करना पड़े बदलाव… 10 प्रमुख डॉक्टर भी लगाएंगे पहले वैक्सीन
इंदौर। कल से इंदौर सहित देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसकी शुरुआत करेंगे। इंदौर में 5 स्थानों पर ये वैक्सीन लगेगी, जिनमें से एन वक्त पर कल 2 केन्द्रों को बदला गया। अब राजश्री अपोलो और बाम्बे हास्पिटल में भी वैक्सीनेशन होगा। वहीं पहले महिला अफसर को पहला वैक्सीन लगना था, मगर मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुरूप अब जिला चिकित्सालय की सफाईकर्मी आशा पंवार को पहला कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा। वहीं 10 शहर के प्रमुख डाक्टरों को भी तैयार किया गया है, जिन्हें पहले ही दिन वैक्सीन लगाएंगे।
इंदौर में पहले 101 सेंटर बनाए गए थे, मगर भोपाल से आए निर्देश के बाद 96 सेंटर रद्द कर दिए और 5 ही कायम रखे गए, जिसके चलते 15 से 20 दिन तक लगभग 31 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को पहले चरण में कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। कल एन वक्त पर दो और सेंटर बदल दिए और राजश्री अपोलो के साथ बाम्बे हास्पिटल का नाम शामिल किया गया। एमवाय अस्पताल में रंगाई-पुताई का काम भी चल रहा है। वहीं पहले यह तय किया गया था कि स्वास्थ्य विभाग की सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गडरिया को पहला वैकसीन लगाया जाएगा। मगर कल मुख्यमंत्री चौहान ने वैक्सीनेशन को लेकर जो बैठक ली, उसमें उन्होंने कहा कि प्रयास किए जाएं कि सफाईकर्मी को पहला वैक्सीन लगाया जाए। हालांकि स्वास्थ्यकर्मियों की जो सूची तैयार की गई उसमें अस्पतालों के सफाईकर्मियों को शामिल किया गया है। लिहाजा मुख्यमंत्री के निर्देखश पर डॉ. गडरिया की जिला चिकित्सालय की महिला सफाईकर्मी आशा पंवार को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि 10 प्रमुख डाक्टरों को तैयार किया गया है कि वे पहले दिन ही टीका लगवाएं, ताकि इससे जनता के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मियों में भी अच्छा संदेश जाए, क्योंकि अभी कई स्वास्थ्यकर्मी भी वैक्सीन लगाए जाने से डर रहे हैं। कल 16 जनवरी को देश के साथ-साथ इंदौर में भी पहले चरण का वैक्सीनेशन 5 सेंटरों पर शुरू होगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री ने कल वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से धर्मगुरुओं से भी चर्चा की और उन्हें भी इस अभियान की जानकारी दी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved