img-fluid

Indore : अब पान की दुकान के बाहर दिखे लाल निशान तो बनेगा 5 हजार का चालान

November 29, 2024

निगम ने पान विक्रेताओं को दी चेतावनी, दुकानों के बाहर रेत या मिट्टी से भरी पीकदान रखें

इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) स्वच्छता (cleanliness) को लेकर तमाम प्रयोग में जुटा है और सफाई व्यवस्था का ढर्रा भी सुधारने के लिए अफसर (Officer) दौरे कर रहे हैं। शहर की कई पान की दुकानों (paan shop) के आसपास पान और गुटखे की लाल पीक के कारण आसपास के हिस्से न केवल खराब दिखते हैं, बल्कि वहां कचरा और गंदगी भी जमा होने लगती है। सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि उनकी दुकान के आसपास पान, गुटखे की पीक दिखी तो पांच हजार का जुर्माना होगा, वहीं चाहे जहां ठेला लगाकर यातायात का कबाड़ा करने वाले ठेला चालकों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आने के पहले नगर निगम शहरभर की दीवारों और कई अन्य स्थानों के साथ-साथ डिवाइडरों के आसपास और चौराहों पर रंगाई-पुताई के कार्य कराने के साथ-साथ आकर्षक पेंटिंग बनवा रहा है, ताकि शहर सुंदर नजर आए। अब निगम द्वारा फुटपाथों की भी रंगाई-पुताई कराई जा रही है। निगम कमिश्नर शिवम वर्मा के मुताबिक शहरभर के पान विक्रेताओं को भी चेतावनी दी गई है कि वे अपनी दुकानों पर रेती या मिट्टी से भरे पीकदान रखें और जो भी ग्राहक वहां पान अथवा गुटखा खाते हैं, वे पीकदान का उपयोग करें। दुकानों के आसपास अगर पान या गुटखे के लाल निशान नजर आए तो निगम द्वारा दुकान पर रेड स्पाट फाइन किया जाएगा, जिसके तहत 5 हजार की राशि वसूली जाएगी। इसको लेकर कल निगम की टीम ने झोन 15 से 19 तक जन जागरण अभियान चलाया और पीली जीपों से प्रमुख बाजारों में पान-गुटखा विक्रेताओं को चेतावनी भी दी। अधिकारियों के मुताबिक कुछ दिनों तक चेतावनी दी जाएगी, उसके बाद कार्रवाई का अभियान शुरू होगा। दूसरी ओर नगर निगम द्वारा फुटपाथ घेरकर विभिन्न खाद्य सामग्रियों से लेकर सब्जी के ठेले लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। कुशवाह नगर में कल निगम की टीम ने 21 और सुभाष नगर से 10 ठेले जब्त किए। कई जगह ठेला चालकों द्वारा गंदगी भी फैलाई जा रही थी।

Share:

हिन्दू आध्यात्मिक मेले के आमंत्रण के लिए मस्जिद के सामने जुटे हिन्दूवादी संगठन

Fri Nov 29 , 2024
इन्दौर। देशभर में सनातन हिन्दू एकता यात्रा निकाल रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शाी कल लालबाग में आयोजित होने वाले हिन्दू आध्यात्मिक मेले में आएंगे। उक्त मेले में बड़ी संख्या में हिन्दूवादी नेताओं के साथ युवा शामिल होंगे, जिसके लिए कई दिनों से भगवा ब्रिगेड के साथ ही संघ भी मैराथन बैठकें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved